नि.प्र जावरा। मध्य प्रदेश शिक्षक संघ तहसील जावरा द्वारा सहायक संचालक सुश्री ज्योति पटेल को शिक्षकों की 12 एवं 24 वर्ष की क्रमोन्नति का लाभ दिलाये जाने हेतु ज्ञापन सौंपा गया। शिक्षकों द्वारा बताया गया कि क्रमोन्नति हेतु जिला शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा आदेश दिए एक माह बीत गया किंतु आज दिनांक तक वेतन गणना नही की गयी है,जिसके कारण शिक्षकों को क्रमोन्नत वेतनमान का लाभ नही मिल रहा है एवं शासन द्वारा जो महंगाई भत्ता बढ़ाया गया था जिसका एरीयर तीन किश्त में माह जुलाई,अगस्त,व सितंबर में दिया जाना था किंतु अभी तक एक भी किश्त की राशि का लाभ शिक्षकों को नही मिला है।जिसके कारण शिक्षकों में रोष है।इन सब का लाभ दिलाने की मांग मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष बाबूलाल छाबड़ा ने की। तहसील अध्यक्ष संजय द्विवेदी, तहसील सचिव सौरभ गुप्ता,कोषाध्यक्ष मुकेश कैथवास,दिनेश जायसवाल, यूनुस ज़िन्दरान,शकीला खानम,राजीव लोचन कुशवाह,संगीत हाड़ा,सुनील कदम,मुकेश देवड़ा,सुरेश राठौर, प्रीति सुपेकर,विक्रम सिंह, सत्यनारायण अखेड़िया,कैलाश चंद्र कपासिया आदि ने अतिशीघ्र समस्याओं का निराकरण करने की मांग की है।