भिलाई,11 अगस्त । दुर्ग के पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र में एक स्टूडेंट लाखों की ठगी का शिकार हो गया। स्टूडेंट ने स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट किया और देखते ही देखते 845459.76 रुपए निवेश कर दिए। उसकी ऑनलाइन आईडी में प्राफिट के साथ 57,96,396 रुपए शो हो रहा था लेकिन उसे विथड्रा करने की अनुमति नहीं मिल रही थी। शातिरों ने विथड्रा के लिए लगभग 5 लाख रुपए टैक्स जमा करने कहा। लगातार प्रयास के बाद भी स्टूडेंट को अपने रुपए नहीं मिले। इसके बाद उसे अहसास हुआ कि उससे बहुत बड़ी ठगी हुई है। इस मामले में स्टूडेंट ने साइबर पुलिस पोर्टल में भी की है। वहीं थाना पद्मनाभपुर पुलिस ने धारा 318 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम साजा बेमेतरा निवासी पल्लव वर्मा (24) सुभाष नगर, दुर्ग में रहकर पढ़ाई कर रहा है। उसने अपनी शिकायत में बताया कि वह ्रश्चश्च-त्रस्-्रह्यह्लरूद्दद्वह्ल के माध्यम से स्टाक मार्केट में निवेश कर रहा था। उसने निवेश के नाम पर इसमें कुल 845459.76 रुपए जमा भी किया है। इसमे पैसा जमा करने का प्रक्रिया ये था कि मुझे इस एप्पलीकेशन के संचालक द्वारा प्रदान किए गए खातों में पैसा ट्रांसफर करना होता था। क्योकि उनका कहना था कि यह ऐप एक संस्थागत ऐप है और इसमे उसे स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए उनके अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करना होगा और फिर उनके खाते में पैसा ट्रांसफर करने के बाद ही वो ञ्जक्र हृश. द्वारा सत्यापित करेंगे फिर जब यह पैसा उनके खाते में पहुंच जाता था।
इसके बाद ्रश्चश्च- त्रस्-ह्यह्लरूद्दद्वह्ल एप्पलीकेशन में बनाए गए पल्लव वर्मा की आईडी में वो पैसा जोड़ देते थे। पल्लव वर्मा के द्वारा 845459.76 रुपए उसने 26/06/2024 के सुबह 9:26 बजे से 31/07/2024 की दोपहर 2:55 बजे दोपहर के मध्य किए है। यह प्रक्रिया पिछले कुछ दिन तक चली और इस दौरान पल्लव वर्मा को मोबाइल नंबर 9831372802, 9831394620, 9831186287, 8401315281 व 9748757881 से वाटसअप मैसेज व कल आते थे। इन सभी मोबाईल धारको ने मुझे शेयर मार्केट में प्राफिट दिलाने का लालच देकर मेरे साथ रकम 845459.76 रुपए का निवेश करा लिया।
पल्लव वर्मा ने बताया कि ्रश्चश्च – त्रस्-्रह्यह्लरूद्दद्वह्ल एप्पलीकेशन में बनाए गए मेरे आई डी में उसके द्वारा ट्रांसफर की गई रकम 845459.76 रुपए एवं प्राफिट मिलाकर कुल 57,96,396/- रुपए दिखा रहा है। एप्लेकेशन में अपने जमा पैसो को वापस मांगने पर उनके द्वारा मुझसे टेक्स के रूप में 495097 रुपए की मांग की जा रही है। पल्लव वर्मा ने कहा कि वह अपना मूलधन और अपना मुनाफे का पैसा निकालना चाहता है लेकिन कॉलर्स बोल रहे हैं कि पैसा निकालने के लिए टेक्स देना होगा। जबकि पूर्व में इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई थी। टैक्स की रकम देने के लिए बार बार वाटसअप मैसेज के जरिए पल्लव वर्मा को धमकाया भी जा रहा है।
पल्लव वर्मा ने बताया कि इतना कुछ होने के बाद अब अहसास हुआ कि शातिरों ने उसके साथ ठगी की है। जाने अनजाने में ्र और इसे चलाने वाले लोगो द्वारा धोखाधड़ी की गई है। पल्लव वर्मा ने कहा कि मुलधन 845459.76 रुपए है जो कि धोखे से निवेश कराया गया है। पल्लव वर्मा ने बताया कि शातिरों ने लिंक के माध्यम से आईडी बनाया था। फिलहाल इस मामले में पद्मनाभपुर पुलिस ने धारा 318(4)-क्चहृस् के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Related Stories
November 25, 2024
November 25, 2024