15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्वक मनाया जाएगा
विभाग निर्देशों का समयसीमा में पालन सुनिश्चित करें-कलेक्टर
झाबुआ, 10 अगस्त 2021। स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2021 समारोह पूर्वक मनाये जाने के लिये कलेक्टर एवं जिलादण्डाधिकारी श्री सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला मुख्यालय पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों के संबंध में जो रूपरेखा निर्धारित की गई है जिसमें विभागवार संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित करने की जिम्मेदारी निर्धारित की गई है।
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन पुलिस लाईन झाबुआ के मैदान पर किया जाएगा। ध्वजारोहण कार्यक्रम प्रातः 9 बजे प्रारंभ होगा। मैदान (समारोह स्थल) की तैयारी हेतु पुलिस अधीक्षक झाबुआ, वन मण्डलाधिकारी झाबुआ, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग झाबुआ, मुख्य नगर पालिका अधिकारी झाबुआ, सहायक संचालक उद्यानिकी झाबुआ, राष्ट्रीय ध्वज को सुव्यवस्थित रूप से ध्वजारोहण हेतु पुलिस अधीक्षक झाबुआ, प्रभारी अधिकारी, नजारत शाखा कलेक्ट्रोरेट झाबुआ, रक्षित निरीक्षक, डी.आर.पी.लाईन झाबुआ, राष्ट्रीय गान जिसमें पुलिस बैण्ड, राष्ट्रपति जी की जय का उद्घोष होगा इस हेतु पुलिस अधीक्षक झाबुआ, रक्षित निरीक्षक डी.आर.पी.लाईन झाबुआ, समारोह स्थल पर उद्घोषणा हेतु श्री लोकेन्द्र चौहान व्याख्याता एवं श्री हरीश कुण्डल व्याख्याता शा.उत्कृष्ट मा.वि. झाबुआ, समारोह स्थल पर गुब्बारे की व्यवस्था हेतु जेलर, जिला जेल झाबुआ, फोटो ग्राफर्स हेतु सहायक संचालक जनसंपर्क झाबुआ समारोह स्थल पर फोटो ग्राफर्स की व्यवस्था पत्रकारो को सूचना एवं वीवीआईपी/वीआईपी के समीप ही एकत्रित होकर सूटिंग न करे बल्कि अपने-अपने पाइंट निर्धारित कर सम्पूर्ण कार्यक्रम की सूटिंग करे। राष्ट्रगान के समय फोटो ग्राफर्स इधर-उधर नहीं घूमें इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। समारोह स्थल पर बिजली व्यवस्था हेतु अधीक्षण यंत्री म.प्र. विद्युत मण्डल झाबुआ, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग झाबुआ, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग झाबुआ, अनुविभागीय अधिकारी विद्युत एवं यांत्रिकी झाबुआ।
समारोह स्थल पर पेयजल/पानी व्यवस्था हेतु कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग झाबुआ, मुख्य नगर पालिका अधिकारी झाबुआ। परेड निरीक्षण हेतु वाहन व्यवस्था पुलिस अधीक्षक झाबुआ, अपर कलेक्टर झाबुआ, खनिज अधिकारी झाबुआ, रक्षित निरीक्षक डी.आर.पी.लाईन झाबुआ। लाउड स्पीकर्स/साउण्ड-सिस्टम की व्यवस्था मुख्य नगरपालिका अधिकारी झाबुआ। शामयाने/टेन्ट की व्यवस्था हेतु मुख्य नगर पालिका अधिकारी झाबुआ। बैण्ड व्यवस्था जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास झाबुआ, रक्षित निरीक्षक डीआरपी लाईन झाबुआ, डिस्टिक्ट कमाण्डेन्ट होमगार्ड झाबुआ द्वारा की जाएगी। कानून व्यवस्था अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक/एसडीओ (पुलिस) झाबुआ, अनुविभागीय दण्डाधिकारी झाबुआ, तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी झाबुआ द्वारा की जाएगी। समारोह स्थल पर बैठक व्यवस्था हेतु ए.डी.एम.झाबुआ, अनुविभागीय दण्डाधिकारी झाबुआ, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग झाबुआ, कार्यपाल यंत्री जल संसाधन विभाग झाबुआ, तहसीलदार झाबुआ, प्राचार्य डिग्री कॉलेज बालक/कन्या/पालिटेक्निक झाबुआ, प्राचार्य आई.टी.आई.झाबुआ, प्राचार्य शा.उ.मा.वि.बालक/कन्या/रातीतलाई झाबुआ, मुख्य नगरपालिका अधिकारी झाबुआ, अनुविभागीय अधिकारी ई.एण्ड.एम.झाबुआ द्वारा की जाएगी।
निमंत्रण कार्ड हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ, तहसीलदार/नायब तहसीलदार समस्त। अतिथियों का स्वागत हेतु अनुविभागीय दण्डाधिकारी झाबुआ, कार्यपालन यंत्री, लोक निर्माण विभाग झाबुआ, तहसीलदार झाबुआ, प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय झाबुआ। लोकतंत्र सेनानी का सम्मान हेतु अनुविभागीय दण्डाधिकारी समस्त, तहसीलदार समस्त को सौंपी गई है। शासकीय भवनों पर विद्युत व्यवस्था समस्त कार्यालय प्रमुख को दी गई है। परेड कार्यक्रम हेतु पुलिस अधीक्षक झाबुआ, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग झाबुआ, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ, रक्षित निरीक्षक डी.आर.पी.लाईन/कमाण्डेट/ए.एस.एफ.कमाण्डेट/होमवार्ड/एन.सी.सी.ऑफिसर/जेलर जेल/वन मण्डलाधिकारी/सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग। पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र हेतु समारोह स्थल पर पुरस्कार/प्रमाण-पत्र/छपाई/वितरण के प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी (डीपीसी) एवं जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र झाबुआ संयुक्त रूप से रहेगें। वे इस कार्य को अपने स्टॉफ की सेवाएें लेकर कार्यक्रम संपादित करेगें। निर्णायक मण्डल हेतु जिला परिवहन अधिकारी झाबुआ, जिला जेलर जेल अधिकारी झाबुआ, जिला खेल अधिकारी झाबुआ को दी गई है। 15 अगस्त 2021 के कार्यक्रम स्थल पर प्रातः 9 बजे मुख्य अतिथियों को लाने की व्यवस्था अनुविभागीय अधिकारी, (पुलिस) झाबुआ तथा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) झाबुआ की रहेगी। इसके संबंध में कार्यवाही उप संचालक सामाजिक न्याय विभाग झाबुआ की रहेगी।
बैठक के अंत में उपस्थित अधिकारियों से अपेक्षा की गई की जिन-जिन विभागों को जो-जो कार्य सौंपे गए है, उनको वे पूर्ण उत्तरदायित्व के साथ, उन्हे दी गई समयावधि पूर्ण करेंगें तथा समय-समय पर प्रगति से अवगत कराएगें।
संदेशः- सावधानी ही सुरक्षा है- दो गज दूरी-मास्क है जरूरी अपने नंबर पर वैक्सीन अवश्य लगवाएं।
क्रमांक/32/787/भारत