– पाल समाज ट्रस्ट के पदाधिकारियों से नाराज समाज, साधारण सभा बुलाई कोई नही आया
– न्यास के चुनाव और हिसाब की मांग पर समाज एकजुट
इंदौर।16 जून 2024 । शहर के पुराने क्षेत्र जिन्सी में बना पाल समाज का मंदिर और धर्मशाला पुरे समाज की शान और पहचान है। इस मंदिर और धर्मशाला को लेकर समाज के प्रमुख पदाधिकारी और समाज जन आमने-सामने हो गए है। पूर्व में पाल समाज के लोगो द्वारा चंदा देकर धर्मशाला का निर्माण करवाया था। लेकिन अब उस पर ट्रस्टी के रूप में चुनिंदा लोगो का अधिकार हो गया है। चुनाव नही करवाने, नए सदस्य नही बनाने और आर्थिक अनियमितता जैसे कई आरोपों के साथ रविवार को समाज के लोगो ने जिन्सी स्थित धर्मशाला में बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में ट्रस्ट के पदाधिकारी और अध्यक्ष को भी बुलाया गया था। लेकिन कोई भी नही आया। ऐसे में उपस्थित लोगो ने खाली कुर्सियों पर उनके नाम लिख कर उन्हें ही माला पहना दी और बैठक संपन्न की।
इस बैठक के साथ ही लम्बे समय से चल रही श्री पाल क्षत्रिय धनगर समाज शैक्षणिक एवं पारमार्थिक न्यास इंदौर की लडाई जमीन पर आ गई। रविवार को हुई बैठक की अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष सुंदरलाल पाल ने की। इस दौरान शहर के विभिन्न क्षेत्रों में निवास करने वाले समाज के प्रमुखों ने अपनी बात रखी। सभी ने एक स्वर में जिन्सी स्थित मंदिर और धर्मशाला के संचालन के साथ समाद को आगे बढाने के लिए नए सदस्य बनाने, बीते वर्ष के आय-व्यय का विवरण सार्वजनिक करने और समाज के चुनाव करवा कर नई कार्यकारिणी को जिम्मेदारी सौंपने की मांग की। इस दौरान कुछ लोगो ने पदाधिकारियों पर समाज के नाम पर स्वंय का भला करने का आरोप भी लगाया। वही इसके पूर्व दोनो पक्षों की ओर से अलग अलग पर्चे छपवा कर भी एक दूसरे पर छिंटाकशी की जा रही थी। इस बैठक में 300 से अधिक समादजन उपस्थित थे।
इसमें मुख्य रूप से आनंद पाल, संतोष पाल, बबलू पाल, महू पाल समाज के अध्यक्ष अशोक पाल, श्रीमती पुष्पा पाल, रविंद्र पाल, महेश पाल, लेखराज पाल, राजेंद्र पाल, दिनेश पाल, राधेश्याम पाल, हरि बाबा, अनिल पाल, राकेश पाल, रितेश पाल, दीपक सर, राम सुमेर पाल, रतलाम से राजेश पाल सहित बडी संख्या में पाल समाज जन उपस्थित थे।
