ज्योतिषाचार्य पंडित यशवंत जोशी
जय दुर्गा ज्योतिष सेवा संस्थान
संजीतनाका,मंदसौर मप्र 458001
मेष:-
इस सप्ताह यदि कोर्ट कचहरी सम्बन्धित कोई मामला है तो उसमे सफलता के बहुत अच्छे योग बन रहे है।
कार्य क्षेत्र में किसी के बहकावे आने से बचे। यह सप्ताह धन सम्बन्धित मामलों में निश्चय ही आपके पक्ष में रहेगा लेकिन स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखे। खान पान का ध्यान रखे,वाहन सम्बन्धित सावधानी रखें। सन्तान पक्ष से सुखद समाचार प्राप्त हो सकते है। व्यापारी वर्ग के लिए समय सामान्य है।
उपाय:- शिवमन्दिर में ताम्र पात्र का दान करे। ओर लाल पुष्प का पौधा लगाए।
वृषभ:-
यह सप्ताह पूर्ण रूप से आपके लिए अनुकूल रहेगा।व्यापारिक एवं राजनैतिक क्षेत्र में लिया गया बड़ा निर्णय सकारात्मक परिणाम देगा।लेकिन विशेष निवेश में किसी विशेषज्ञ की राय लेना न भूले।पारिवारिक जीवन मे मधुरता आएगी। खर्च बढेगा लेकिन आय भी होगी।बेरोजगारों को रोजगार प्राप्ति होने की पूर्ण संभावना है तलाश जारी रखे। व्यापारी वर्ग केलिए समय शुभ है।
उपाय:- गौमाता की सेवा करे और सफेद पुष्प का पौधा लगाए।
मिथुन:-
यह सप्ताह आपके लिये सामान्य फलदायी रहेगा। अधिक विचार न करे,सन्तान सम्बन्धित चिंता हो सकती है। सामान्य लेनदेन में चले आ रहे कर्ज से मुक्ति मिलेगी। धार्मिक कर्म में सम्मिलित होने के योग बन रहे है। सप्ताहंत में किसी विशेष यात्रा के योग बन रहे है। इसे खर्च में बढ़ोतरी होगी लेकिन मानसिक शांति और प्रसन्नता भी मिलेगी। कर्मक्षेत्र से भागने के बजाय जिम्मेदारी निभाने से लाभ मिलेगा।व्यापारी वर्ग इस समय मे कोई विशेष निवेश न करे।
उपाय:- भगवान श्रीगणेश की आराधना करें और चंदन का पौधा लगाए।
कर्क:-
इस सप्ताह पारिवारिक सुख में वृध्दी होगी। पिछले कुछ समय से चली आ रही मानसिक चिंताओं से मुक्ति मिलेगी। मान-सम्मान में वृध्दि होगी। दाम्पत्य जीवन में खुशियां बढ़ेगी।प्रेम सम्बन्धो में मधुरता आएगी। लेकिन पितृ पक्ष की चिंता हो सकती है। कार्य क्षेत्र में किसी से अनबन हो सकती है शब्दो पर नियंत्रण रखें अन्यथा परिणाम अशुभ होगा।व्यापार में लाभ के पूर्ण योग बन रहे है।
उपाय:- भगवान शिव की आराधना करें एवं शिवालय में पौधा लगाए।
सिंह :-
इस सप्ताह आपके मन में सकारात्मकता बड़ेगी, कार्यक्षेत्र में साथियों के साथ जो गलत फेमियां हैं उनमें सुधार होगा, लंबे समय से चली आ रही समस्याएं खत्म होने की संभावना हैं जिसमें आपका कोई शुभ चिंतक आपकी मदद कर सकता हैं, विद्यार्थी वर्ग के लिए समय श्रेष्ठ हैं,व्यापारी वर्ग के लिए समय अनुकूल रहेगा बस कर्ज़ लेने से बचें,
उपाय:- सूर्य आराधना करें एवम अर्क पुष्प का पोधा लगाएं।
कन्या:-
यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहेगा ,जिम्मेदारियों में बड़ौतरी होगी , सप्ताह के शुरुआत में आपको कारोबार में अपेक्षा के अनुरूप सफलता मिलेगी, विरोधी आपके बनते कार्य को बिगाड़ने की पूरी कोशिश करेंगे लेकिन सफल नहीं होंगे, संतान पक्ष की चिंता सताएगी, प्रेम संबंधों में मजबूती आएगी, विद्यार्थी वर्ग के लिए सामान्य रहेगा।
उपाय:- श्री गणेश जी की आराधना करें एवम पीले पुष्प का पोधा लगाएं।
तुला :-
यह सप्ताह आपके लिए चुनौतियों से भरा रहेगा, लेकीन पीछे मत हटिए समय आपका पूर्ण रूप से साथ देगा, अभी के अच्छे कार्यों से आपको भविष्य में लाभ होगा, वाणी पर नियंत्रण रखें, सप्ताह के अंत में धार्मिक कार्य से जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा, राजनीति से जुड़ें लोगों के लिए अच्छा समय हैं आपको मनचाहा पद प्राप्त हो सकता हैं,
उपाय:-माता लक्ष्मी की आराधना करें एवम सफेद फुल का पौधा लगाएं।
वृश्चिक :-
इस राशि वाले जातक अपना कार्य पूरे मन से करें,नही तो आपका बना बनाया कार्य बिगड़ सकता हैं, छात्रों का मन पढ़ाई से हट सकता हैं,मन पर काबू रखें, थोक कारोबारियों के लिए यह सप्ताह चुनौतियों से भरा निकलेगा, प्रेम प्रसंगों में न पड़ें, भाइयों से पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा, कर्ज़ लेने से बचें,
उपाय:- हनुमान जी की आराधना करें एवम लाल पुष्प का पौधा लगाएं।
धनु राशि:-
धनु राशि वाले जातक इस सप्ताह अभिमान से बचें एवम हाथ में आए समय को ना जाने दें , आलस्य का पूर्ण रूप से त्याग करें ,इस सप्ताह आपके मन में माता पिता के प्रति निष्ठा बड़ेगी,क्रोध भूलकर भी न करें नहीं तो बनती हुई बात बिगड़ सकती हैं, प्रेम संबंधों में सुधार होगा, विद्यार्थी वर्ग के लिए शुभ समय हैं, सप्ताह के अंत में यात्रा के योग बन सकते हैं।
उपाय:-भगवान श्री राम की आराधना करें, एवम पीले पुष्प का पौधा लगाएं।
मकर राशि:-
इस राशि के जातकों के लिए समय ज्यादा अच्छा नहीं रहेगा, बिगड़ते हुए कार्यों से घबराएं नहीं अपितु चुनौतियों का सामना करें, विद्यार्थी वर्ग के लिए समय प्रतिकूल रहेगा इसलिए अत्यधिक परिश्रम की आवश्यकता हैं, आपकी मेहनत से आपके परिवार वाले भी आपका साथ देने लगेंगे, व्यापारी वर्ग के लिए समय सामान्य रहेगा, इस सप्ताह केवल कर्म को ही प्रधान मानें।
उपाय:-बुजुर्गों की सेवा करें एवम पीपल को जल चढ़ाएं।
कुंभ राशि:-
सप्ताह के प्रारंभ में आर्थिक रूप से कमज़ोर रहेंगे, नए काम की तलाश सफल होगी,किसी विशेष व्यक्ति के संपर्क में आने से लाभ होगा, शरीर के निचले भाग में अस्थाई रोगकी संभावना हैं,नई यात्राओं से लाभ होगा एवम योजनाओं में सफलता मिलेगी, वाहन संबंधित सावधानी रखें, विद्यार्थी वर्ग के लिए समय सामान्य रहेगा, व्यापारी वर्ग के लिए समय अनुकूल रहेगा।
उपाय:-भगवान शनिदेव की आराधना करें एवम पीपल का वृक्ष लगाएं।
मीन:-
इस सप्ताह यात्रा के योग बन रहे है इस यात्रा से ख़र्चकी अधिकता होगी।पिता के स्वास्थ्य में सुधार होगा। केरियर सम्बन्धित चिंताओ में वृध्दि होगी। लेकिन किसी विशेष परामर्श से मानसिक प्रसन्नता होगी। प्रेम सम्बन्धों में मजबूती आएगी।किसी के भी सामने अपनी खूबियों का बखान न करे। जिम्मेदारी में वृध्दि होगी। नकारात्मक लोगो से दूर रहे। विद्यार्थी वर्ग के लिए समय सामान्य है। व्यापारी वर्ग के लिये समय अनुकूल है।
उपाय:- गुरुमंत्र का अधिकाधिक जाप करे,गुरुसेवा करे और पीपल का पौधा लगाए।
