“निप्र जावरा, मध्यप्रदेश के उज्जैन संभाग की जावरा विधानसभा और आलोट विधानसभा की दासता पिछले कई वर्षों से चोरी की घटनाओं में चोरों के हौसलो को ऊंची उड़ान दे रही है, आलोट और जावरा विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों की बात कहे तो चोर वाहन, पशु ,या घर में चौरी करते हैं तो बदले में चोरी की गई वस्तु की क़ीमत के आधे मूल्य तय कर किसी अन्य व्यक्ति द्वारा संदेश भेजकर चोरी के सामान को वापस लेने का कहते हैं जब फरियादी घटना के बारे में जानकारी देता है तो पुलिस भी ध्यान नहीं देती सिर्फ आवेदन लेकर रख लेती हैं, यहां तक कि आवेदन पर थाने की सील तक लगा कर नहीं देती । एक और जावरा विधानसभा की बात करें तो यहां भी पुलिस प्रशासन के हाल खस्ता हैं, आम जन कहते है की कई चोरी की घटना क्षेत्र में हो चुकीं हैं चोर चोरी करते हैं और घटना के बाद पुलिस कहती हैं जहां ताले दिखेगे चोर तो वहा चोरी करते ही हैं आप घर पर रहा करो अब कोई समाज के आयोजन में भी न जाए, चोर सी. सी टीवी फुटेज में दिखाई देने के बाद भी पुलिस चोरी की घटना के बाद चोर पकड़ नहीं पाती, वर्तमान में जावरा में चोरी की वारदात इतनी बड़ी गई हैं ; कि स्वयं साईधाम कॉलोनी के लोगों को रात में गस्त लगाना पड़ रही हैं पूर्व में इंद्रा कॉलोनी ठेकेदार के घर लाखों की चोरी के बाद चोरों ने आदित्य नगर प्रोफ़ेसर के घर लाखों की ज्वैलरी चोरी कर यह दिखा दिया की पुलिस से उन्हें कोई डर नहीं बढ़ती चोरी की घटनाओं में सवाल खड़े करती पुलिस की कार्यवाही बया करती हैं कि पुलिस विभाग में पुलिस की कमी है या चोरों को इनका संरक्षण प्राप्त है, चोरी की घटना के संबंध में रतलाम जिला एसपी राहुल कुमार लोढ़ा से बात करने पर बताया कि थाना प्रभारी से बात करता हूं ।