प्राचीन जल स्रोतों के संरक्षण के लिए बाईक राईडर्स की रैली 23 को उज्जैन आएगी
उज्जैन जिले से 3 बाइकर इस महान उद्देश्य के लिए रैली से जुड़ें है जिनमे श्री दिलीप चौहान,श्री अशोक वर्मा एवम डॉ अर्चना कोठारी प्रमुख है। शिक्षा मंत्रालय, भारत शासन द्वारा भी 16 से 30 अप्रैल 2024 तक जल पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है जिसमें जल संवर्धन हेतु कार्य होना है। यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया भी अपना योगदान बाइक रैली के माध्यम से भारत शासन की इस महत्वपूर्ण योजना में दे रहा है।
उज्जैन।/यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफइंडिया की मध्य प्रदेश राज्य शाखा द्वारा वर्ष 2024 को स्वर्ण जयंती उत्सव वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। इसके तहत जलसंवर्धन के लिए निकले 10 बाइकर्स पूरे प्रदेश में संदेश देते हुए 23 अप्रैल की शाम उज्जैन पहुचेंगे ।
सन 1974 से आरंभ हुई इस संस्था ने मध्य प्रदेश में अपने गौरान्वित और उपलब्धियों से भरपूर 50 वर्ष सफलता पूर्वक पूरे कर लिए हैं। स्वर्ण जयंती उत्सव समारोह का भव्य आयोजन नवंबर 2024 को भोपाल में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है, जिसमें इस संस्था को मध्य प्रदेश में स्थापित करने वाले संस्थापक स्वयंसेवी सदस्यों के साथ वर्ष 2023 से 2024 तक आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया जाएगा। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में युथ होस्टल्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार राज्य के गवर्नर श्री राजेंद्र आर्लेकर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे।
स्वर्ण जयंती समारोह के उपलक्ष में मध्य प्रदेश राज्य में इस संस्था की विभिन्न जिला इकाइयों द्वारा अपने जिलों में कई गतिविधियों का आयोजन किया जा चुका है। जिनमें रक्तदान शिवरों का आयोजन,ट्रैकिंग कार्यक्रम, स्कूली छात्राओं के लिए विभिन्न कार्यक्रम, सदस्यों के लिए फोटोग्राफी प्रतियोगिता, अपने शहर में सदस्यों के लिए हेरिटेज वॉक, साइकिल ट्रेल का आयोजन, महिलाओ की स्कूटर व कार रैली का आयोजन प्रमुख है। उल्लेखनीय है कि फरवरी 23 में संस्था के सदस्यों द्वारा भोपाल से इंदौर 200 किलोमीटर की साइकिल रैली का आयोजन सफलता पूर्वक किया जा चुका है।जिसमे उज्जैन से श्री दिलीप चौहान ने 67 वर्ष की उम्र में भोपाल से इंदौर तक सायकल से पूर्ण की।
इसी कड़ी के रूप में संस्था के सदस्यों द्वारा एक मोटर साइकिल रैली का आयोजन दिनांक 17 अप्रैल 24 से 26 अप्रैल 24 तक किया जा रहा है। इस रैली का मुख्य उद्देश्य प्राचीन जल स्रोतों के संरक्षण हेतु जनमानस में प्रचार करना है। लगभग प्रत्येक शहर में एक ऐसा प्राचीन जल स्रोत रहा है जो कभी उसे शहर के लिए जल प्रदाय के लिए जीवन रेखा का काम करता था परंतु बर्तमान में अन्य स्रोतों से जल आपूर्ति होने के कारण यह प्राचीन स्रोत उपेक्षित हो चला है। ऐसे तालाबों को, बावड़ियों और पोखरो को संरक्षित करना बहुत ही आवश्यक है। इसी उद्देश्य को लेकर यह मोटर साइकिल रैली भोपाल से आरंभ होकर मंडीदीप, बैतूल, छिंदवाड़ा, कटनी, रीवा, सतना, ग्वालियर, शाजापुर, राजगढ़, रतलाम, इंदौर व उज्जैन होते हुए भोपाल में समाप्त होगी।
रैली का शुभारंभ 17 अप्रैल को भोपाल से 10 राइडर्स के साथ हो चुका है।
इनमें युथ होस्टल्स के राष्ट्रीय चेयरमैन मनोज जौहरी, जो राज्य शाखा के चेयरमैन भी हैं, के साथ भोपाल के दो, उज्जैन से चार, छिंदवाड़ा से दो व रतलाम के एक सदस्य राइडर के रूप में शामिल होंगे। इन सदस्यों में उज्जैन की एक महिला राइडर डॉक्टर अर्चना कोठारी रस्तोगी भी शामिल हो रही है। दिनांक 17- 04-2024 को भोपाल से प्रारंभ हुई इस रैली में हर इकाई के पांच राइडर जुड़ते जाएंगे और इस महान संदेश को पूरे प्रदेश में प्रचारित प्रसारित करने का कार्य करेंगे। इस तरह इस रैली में पूरे प्रदेश से लगभग 70 राइडर्स हिस्सेदारी करेंगे।
यूथ हॉस्टल्स उज्जैन जिला इकाई के सेक्रेटरी डॉ निर्दोष निर्भय ने बताया कि इस भीषण गर्मी में साहस से प्राचीन जल स्रोत संरक्षण बाइक रैली हमारे जिले में दिनाक 23 अप्रैल को उज्जैन पहुंचेगी। अगले दिन 24 अप्रैल को इन राइडर्स के साथ उज्जैन से पांच राइडर जिसमे श्री गोपाल महाकाल,अमिताभ पंडित,रमेश झा ,विक्रांत सांकले,श्रीकांत चौधरी शामिल होंगे जो कि देवास होते हुवे भोपाल पहुचेंगे जहाँ पर रैली का समापन होगा।
.
युथ हॉस्टल के कोषाध्यक्ष श्री मिलन गुप्ता ने स्थानीय यूनिट के बारे में जानकारी देते हुवे बताया कि गत वर्ष उज्जैन से वैली ऑफ फ्लावर्स,केदारकंठा,डलहौजी, गोवा,चंद्रखानी ट्रेक पर 60 से अधिक सदस्य ट्रैकिंग पर गए थे।उज्जैन में 400 से अधिक आजीवन सदस्य,175 से अधिक दो वर्षीय सदस्य है जो नियमित रूप से यूनिट की वर्षभर चलने वाली गतिविधियों में भाग लेते है।
युथ होस्टल के सक्रिय आजीवन सदस्य श्री जयंत तेलंग ने अधिक से अधिक संख्या में टॉवर पर एकत्रित होकर बाइक रैली के स्वागत की अपील सभी खेल संस्थाओं से की है ।