“एग्रीटेक स्टार्टअप ग्रोवेरो टेक्नोलॉजीज प्रा. लि ने कंपनी की ऑल इंडिया लॉन्चिंग का मनाया जश्न”
इंदौर । एग्रीटेक स्टार्टअप ग्रोवेरो टेक्नोलॉजीज प्रा. लि ने सोमवार को होटल पार्क में मध्यप्रदेश के अपने सभी डिस्ट्रीब्यूटर के साथ कंपनी की ऑल इंडिया लॉन्चिंग का जश्न मनाया। 2 साल पहले हैदराबाद से शुरू हुई यह एग्रो केमिकल कंपनी ने बेहद कम समय में ही भारत की टॉप कंपनियों की लिस्ट में अपनी जगह बनाने में कामयाबी हासिल कर ली है। द पार्क में आयोजित सेलिब्रेशन में पूरे प्रदेश के सैकड़ों डिस्ट्रीब्यूटर ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री देवेन्द्र बाबू, मार्केटिंग हेड (भारत)- श्री तरूण पंटा, एसबीएच (सेंट्रल इंडिया)- श्री पंकज गुप्ता, मार्केटिंग लीड (सेंट्रल इंडिया)-श्री. पुष्पेंद्र द्विवेदी, अकाउंट लीड – श्री राजेंद्र सैनी, बीयूएच (एमपी)-बीरेंद्र चतुर्वेदी, सीबीएम (जबलपुर)- श्री मनीष शर्मा और सभी टैरीटर मैनेजर्स शामिल हुए।
इस अवसर पर कंपनी के एमडी देवेन्द्र बाबू ने कहा कि हमारी कंपनी पेस्टीसाइड, जैव उत्प्रेरक और न्यूट्रिशन के उत्कृष्ट उत्पाद बनाती है। कंपनी ने ऑल इंडिया लांच के साथ सम्पूर्ण भारत में एक साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। अभी हमारे 140 से अधिक प्रोडक्ट मार्केट में उपलब्ध है। कंपनी की सोच भारतीय किसानों को उनकी फसल की उत्तम गुणवत्ता एवं उत्तम पैदावार के लिए विशेष तरह के उत्पाद एवं तकनीक प्रदान करना है। तकनीक , गुणवत्ता और प्रोडक्ट रेंज के मामले में आगामी पांच वर्षों में शीर्ष 10 कंपनियों में शामिल होने का लक्ष्य रखा गया है।
इस अवसर पर कंपनी ने अपनी नई सीरीज ईको बूस्टर को भी शानदार अंदाज में लांच किया। इसके तहत जमीन, जल, पर्यावरण के अनुकूल सभी उत्पादों की शुरुआत की है। ये ऐसे प्रोडक्ट होंगे जिन्हें भारत में अभी तक किसी भी कंपनी द्वारा लांच नहीं किया गया है।
इनमें 1-कैराटोस 2-एसेन्टा-नेचुरल सीओ2, 3-सुनेक्स-बायोफ्लुवेनॉइड और 4-डुज़ोर-प्रोटेक्टिव प्लांट वॉश आदि शामिल है। ये सभी उत्पाद भारतीय कृषि एवं किसानों के लिये मील का पत्थर साबित होंगे। भव्य शुभारम्भ में भाग लेने वाले सभी वितरक इन उत्पादों को लेकर बेहद उत्साहित नजर आए। .