प्री और पोस्ट होली रखें त्वचा का ख्याल ताकि गुलाल न छीन पाए चेहरे का निखार
इंदौर – प्री एंड पोस्ट होली – स्किन और हेयर केयर पर क्रिएट स्टोरीज एनजीओ द्वारा तुलसी नगर स्तिथ ट्यूलिप ब्यूटी सेंटर में वर्कशॉप आयोजित की गयी जिसमे ब्यूटी एक्सपर्ट सीमा सोनी ने सभी से परिचर्चा की ।
एक्सपर्ट सीमा सोनी ने बताया की रंगों का ये त्योहार खुशियां लेकर तो आता है परन्तु साथ में कुछ तकलीफें भी दे जाता है । होली के बाद लोगों को कई परेशानियों से दो चार होना पड़ता है खासतौर पर स्किन और बालों से जुड़ी प्रॉब्लम्स तो आम बात हैं ।
आजकल ऑर्गेनिक रंगो का प्रचार तो बहुत होता है लेकिन रंगों में केमिकल अधिक है , तो आप चेक करके ऑर्गेनिक रंग ही लाएं । यदि हेयर और स्किन का प्री और पोस्ट केयर ना करें तो कई समस्याएं देखने को मिलती है जैसे आँखों के नीचे सूजन , आई एलर्जी , रेशेस , इचिंग , ड्राईनेस , जलन , छोटे छोटे पिम्पल्स , हेयर फॉल , रफ़ एंड ड्राई हेयर्स , बालों का टूटना आदि ।
कई लोग कलर निकालने के लिए डिटर्जेंट का इस्तमाल करते है जो की गलत है इसे बिल्कुल न करें क्योंकि स्किन काफी ज्यादा सेंसेटिव हो जाती है जिससे एक्ने, रैशेज आदि की समस्या होती है ।
प्री होली केयर में स्किन की बात करें तो , स्किन को पूरी तरह हाइड्रेट करें इसके लिए होली खेलने के पहले नहायें और फिर पूरी बॉडी को मॉइस्चराइज़ करें इसमें आप कोल्ड क्रीम या बॉडी लोशन या आयल लगा सकते है जैसे बेबी आयल , नारियल , आलमंड आदि ।
हेयर की बात करें तो , बहुत से लोग ये मानते हैं कि बालों को गंदा होना ही है , तो इसे शैंपू करने से क्या फायदा । लेकिन बालों में पहले से पड़ी गंदगी कलर के साथ मिलकर आपके बालों को और भी डैमेज कर सकती है । इसलिए पहले बालों को अच्छे से धो लें । इनमें कंडीशनिंग करें फिर सुखाने के बाद इसमें आयल लगाये जैसे नारियल का तेल , आलमंड आयल ,ऑलिव ऑइल आदि , ये कलर को आपके स्कैल्प (बालों के जड़) तक पहुंचने से रोकता है ।
पोस्ट होली केयर की बात करें तो एक बात हमेशा याद रखें की कलर को निकलने के लिए नार्मल पानी का ही प्रयोग करें क्यूंकि गर्म पानी से नहायेंगे या कलर निकालेंगे तो कलर और स्ट्रोंग होगा और कलर निकालने में दिक्कत आएगी साथ ही स्किन और हेयर में काफी इश्यूज भी हो सकते है ।
स्किन से रंग यदि निकलने में तकलीफ आये तो 1 टीस्पून बेसन , 1 टीस्पून पीसी मसूर दाल , 2 टीस्पून दही , टीस्पून निम्बू का रस , 3-4 बूँद ऑइल (नारियल , आलमंड , ऑलिव आदि कोई भी ) इसको बनाने के बाद 5 से 7 मिनट्स चेहरे पे लगाये और हलके हाथो से मसाज करें और फिर पानी से धो लें इसके बाद टोनिंग और मॉइस्चराइज़ करें । यदि स्किन सेंसेटिव हो गई है तो कॉस्टले सोप या लिक्विड का इस्तमाल करें ।
हेयर के लिए , बालों को धोने के बाद अगर ड्राईनेस है तो 100 ग्राम दही में 2 टीस्पून मेथी दाना पाउडर और 1 टीस्पून सरसों तेल मिलाकर लगायें और 45 मिनट्स रखें फिर शैम्पू और कंडीशनर करें ।
कलर निकालने के बाद रैशेज या रेडनेस हो तो तुरंत अलोवेरा जेल या तो डायरेक्ट लगायें या किसी भी आपकी स्किन को सूट होने वाले फ्रूट के पल्प के साथ लगायें । कलर निकालने के बाद अगर स्किन ज्यदा ड्राई हो जाये तो एक पके केले में 1 टीस्पून शहद और 3 से 4 बूँद ऑइल का पैक 15 मिनट लगायें और फिर वाश करके टोनिंग और मॉइस्चराइज़ करें । अगर तकलीफ ज्यदा हो तो तुरंत अपने एक्सपर्ट को दिखाएँ ।
नेल्स की बात करें तो , अपने नाखूनों में नेलपेंट का सिंगल या डबलकोट , भले ट्रांसपेरेंट नेलपेंट अपने हाथों और पैरों के नाखूनों पर लगाएं एवं फिर वेसलीन की एक कोटिंग लगायें नाख़ून और साइड में । होली के बाद जब आप थिनर से अपना नेलपेंट हटायेंगे , तो आपके नाखून लगभग पहले जैसे ही नजर आयेंगे ।