झाबुआ 27 जुलाई 2021 को सेव द चिल्ड्रन संस्था एवं श्रम विभाग इंदौर के सयुंक्त तत्वाधान में झाबुआ जिले में ग्बालश्रम और बाल विवाह के प्रति जन जागरूकता के वातावरण निर्माण हेतु कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन द्वारा जन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया प् इस दौरान कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि इस रथ के माध्यम से निश्चित तौर पर समुदाय में बाल श्रम और बाल विवाह के संबंध में जागरूकता के वातावरण का निर्माण होगा , सेव द चिल्ड्रन संस्था के जिला समन्वयक रविंद्र दाक्षे ने उपस्थित सभी को इस रथ को संचालित करने के उद्देश्य के बारे में बताते हुए कहा कि इस रथ के माध्यम से थांदला से (विवेक व्यास, माधव एक्सप्रेस )झाबुआ जिले के शहरी व ग्रामीण समुदाय में बच्चों को बाल श्रम और बाल विवाह जैसी कुप्रथा को बचाने के संबंध में जागरूकता के वातावरण का निर्माण किया जाएगा , साथ ही वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान जिन बच्चों ने अपने माता-पिता और अभिभावकों को खोया है, वे किस प्रकार से मुख्यमंत्री बाल कल्याण योजना अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ ले सकते हैं इस बारे में पैम्पलेट वितरण कर समुदाय को जागरूक किया जाएगा, रथ को संचालित करने मे श्रम विभाग झाबुआ का सहयोग रहा, इस अवसर पर श्रम विभाग से श्रम निरीक्षक नोडल अधिकारी संजय कनेश एवं संजय बघेल श्रम निरीक्षक ,महिला एवं बाल विकास विभाग से आर एस बघेल सहायक संचालक एवं मनीषा परिहार परामर्शदाता, चाइल्ड लाइन से परियोजना समन्वयक निधि भूरिया परामर्शदाता अनीता डामोर टीम सदस्य बिंदिया पूर्व बाल कल्याण समिति सदस्य यशवंत भंडारी सेव द चिल्ड्रन संस्था से फील्ड सुपर वाइजर महेश कोटे उपस्थित थे
संदेश- कोरोना टीकाकरण एक शुरूवात दो गज की दूरी, मॉस्क है जरूरी। अब हारेगा कोरोना और होगी हमारी जीत
क्रमांक/88/731/भारत