जिले के 1386 परीक्षार्थी होंगे शामिल
उत्तर बस्तर कांकेर, 28 फरवरी 2024
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कम्पनी लिमिटेड रायपुर अंतर्गत कनिष्ठ अभियंता (इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, सिविल, इलेक्ट्रॉनिक्स) एवं सहायक अभियंता (इलेक्ट्रिकल) के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए 03 मार्च दिन रविवार को भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी। अपर कलेक्टर ने बताया कि प्रथम पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर 12.15 बजे एवं द्वितीय पाली में दोपहर 02 बजे से सायं 04.15 बजे के बीच परीक्षा सम्पन्न होगी। उन्होंने बताया कि उक्त परीक्षा प्रथम पाली में कुल 1099 एवं द्वितीय पाली में 287 परीक्षार्थी, इस तरह जिले के कुल 1386 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
कलेक्टर कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार भर्ती परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय में 05 परीक्षा केंद्र बनाए गये हैं, जिनमें शासकीय भानुप्रतापदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांकेर, शासकीय इंदरू केंवट कन्या कॉलेज भीरावाही अलबेलापारा कांकेर, शासकीय महिला आईटीआई कांकेर, शासकीय जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान केन्द्र (डाईट) कांकेर तथा कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र सिंगारभाट कांकेर शामिल हैं। इसी तरह द्वितीय पाली हेतु शासकीय भानुप्रतापदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांकेर को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।