Ujjain News: बदमाशों ने निकाला लूट का नया तरीका, वृद्धा का अपहरण कर छीन ली सोने की चेन, टॉप्स और चूड़ियां
उज्जैन में बदमाशो ने लूट का नया तरीका निकाला है। उन्होंने पहले वृद्धा का अपहरण किया। फिर सोने की चेन, टॉप्स और चूड़ियां छीन ली। अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को तलाश रही है।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही नानाखेड़ा थाना पुलिस
नानाखेड़ा थाना के एसआई सुरेश कलेश ने बताया कि इस मामले में क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालाना शुरू किए हैं। साथ ही हम यह जानकारी भी जुटा रहे हैं कि अपहरणकर्ता किस रास्ते से वृद्धा को लेकर भूखी माता मंदिर तक पहुंचे थे।
चप्पल मिली तो घबरा गई थी बेटी स्मृति
जब शकुंतला पांडे मंदिर से दर्शन कर घर नहीं पहुंची तो बेटी स्मृति ने अपने बच्चों को नानी को देखने के लिए मंदिर तक भेजा था। बच्चों को नानी तो नजर नहीं आई लेकिन रास्ते मे उनकी चप्पल जरूर दिखाई दी थी। इसकी जानकारी उन्होंने घर पर दी। इसके बाद स्मृति ने परिवार के अन्य सदस्यों को इस बारे में बताया। किसी दुर्घटना और तबीयत खराब होने की आशंका में निजी अस्पतालों में उनकी तलाश करने का प्रयास किया था।
बेटी ने बताया – सोने की चेन और टॉप्स ले गए अपहरणकर्ता
बेटी स्मृति ने बताया कि मां का अपहरण कर ले गए बदमाशों ने उनके साथ मारपीट करते हुए सोने की चेन और टॉप्स लूट लिए। इन बदमाशों ने मां के हाथों के कंगन भी निकलवा लिए थे। यह पीतल के थे। यह बेहद गंभीर घटना है पुलिस को इस मामले मे सख्ती से एक्शन लेना चाहिए।
चार टीमें कर रही है लुटेरों की तलाश
एएसपी गुरुप्रसाद पाराशर ने बताया कि जिस तरह महिला कॉलोनी के अंदर मंदिर जाते समय अपहरण किया गया, यह लगता है कि अपहरणकर्ताओं ने पहले रेकी की थी। फिर इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे के वीडियो जब्त कर लिए हैं। इसमें दो बदमाश दिखाई दे रहे हैं। चार टीमें बनाकर रवाना कर दी गई है। सभी मागों के कैमरा फुटेज खंगाले जा रहे हैं।