निप्र, जावरा मध्यप्रदेश में अवैध शराब विक्रय करने वालों पर लगाम कसना ठीक है लेकिन जब शराब के विक्रय में शासन प्रशासन ही चुप्पी साध ले तो काली कमाई करने वालो की जेब तो भारी होगी ही , जिले से लेकर प्रदेश तक के आबकारी विभागों में कई न कई चूक की वजह से ही अवैध शराब का धंधा फलफूल रहा है लेकिन जिम्मेदारों को समाज की नही चंद रुपयों की पड़ी है जिससे अपराध में हर दिन बढ़ोतरी हो रही है,जिसके सम्बंध में जिले में अवैध शराब की शिकायत पर कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने जिले के नामली क्षेत्र में अवैध शराब विक्रय सूचना पर आबकारी उपनिरीक्षक श्री चैतन् वेद को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया , जिसमें कहा गया है कि नामली क्षेत्र में विभिन्न ढाबों पर अवैध शराब बिक्री की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं जिसके कारण अपराध भी घटित हो रहे हैं। उक्त वृत्त के प्रभारी होने के नाते आपका दायित्व है कि अवैध शराब बिक्री नहीं हो परंतु अवैध शराब का विक्रय किया जा रहा है इससे स्पष्ट होता है कि आपका कोई प्रभावी नियंत्रण नहीं है तथा अवैध शराब विक्रय में प्रथम दृष्टिया मैं आपकी संलिप्तता है। उक्त कृत्य के लिए आप को निलंबित कर क्यों ना अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए, जिसके संबंध में संबंधित को अपना सूचना, पत्र प्राप्ति के तीन दिवस में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। वही कलेक्टर द्वारा जिला आबकारी अधिकारी को भी अवैध शराब बिक्री पर तत्काल अंकुश लगाने के निर्देश दिए गए हैं।