निप्र, जावरा पुलिया निर्माण कार्य के दौरान कार्य कर रहे मजदूर द्वारा पुलिया के लिए लोहे का जाल बनाते समय जाल ऊपर गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई वही दूसरा मजदूर गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे तत्काल जावरा शासकीय अस्पताल लाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार कर गंभीर चोट के कारण रतलाम रैफर किया गया उक्त घटना के अनुसार जावरा से 8 किलोमीटर दूर भूतेड़ा बरबोदना का कार्य प्रगति पर है इस दौरान उपलाई मैं निर्माणाधीन पुलिया का कार्य चल रहा था,जहाँ कार्य के दौरान पुलिया के लिए जाल बनाते समय जाल गिरने से एक श्रमिक की मृत्यु हो गई तथा एक गंभीर घायल हो गया ,गंभीर घायल को उपचार हेतु रतलाम रेफर किया गया ,घटना स्थल पर पुलिस दुर्घटना की जांच के लिए मोके पर पहुची ,वही मृतक गणेश पिता दित्या मईड़ा निवासी केलकच्छ को अनुविभागीय अधिकारी श्री हिमांशु प्रजापति के निर्देशन में भारतीय रेडक्रोस सोसायटी जावरा द्वारा 15000 रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई वही निशुल्क एम्बुलेंस की त्वरित सहायता प्रदान की गई । इस दौरान तहसीलदार आंनद श्जायसवाल,पटवारी पंकज राठौर साथ ही रेडक्रोस के चेयरमैन वीरेंद्र सिसोदिया,कोषाध्यक्ष मनोज अग्रवाल, मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र सिंह तोमर उपस्थित रहे ।