भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई कि भाजपा कार्यकर्ताओं में जयंती मनाई
थांदला से (विवेक व्यास,माधव एक्सप्रेस) थांदला नगर में शासकीय अस्पताल के बाहर 24 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर जयंती मनाई है इस दिन को हर साल भारत में सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी भारत के तीन बार प्रधानमंत्री रहे चुके। राजनीति के क्षेत्र में उनकी भूमिका जितनी दमदार रही, उतनी ही दमदार उनकी भाषण शैली और लेखन रहा। अटल बिहारी वाजपेयी ने एक बार कहा था कि वह पत्रकार बनना चाहते थे लेकिन वह राजनीति में आ गए। उन्होंने अपने शासनकाल में देश और देशवासियों के लिए कई बड़े फैसले किए। वह एक धनी शख्सियत के मालिक थे। कई राजनीतिज्ञ और लेखक बताते हैं कि जब अटल बिहारी वाजपेयी जनसभा में भाषण देने के लिए मंच पर आते थे तो लोग उनकी बातों को सुनने को पूरी तरह से मग्न हो जाया करते थे। यही कारण था अटल बिहारी वाजपई जी को भारत कि जनता पूजती थी। वही कार्यक्रम में सम्मिलित पूर्व विधायक कलसिंग भाभर, वरिष्ठ भाजपा नेता विश्वास सोनी, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, मंडल अध्यक्ष रोहित वैरागी, नगर परिषद उपाध्यक्ष पंकज जागीरदार, राकेश सोनी, सुरेश राठौड़ वरिष्ठ भाजपा नेता अभय मेहता, भाजपा के आदि कार्यकर्ता सम्मिलित हुए । भाजपा सह मीडिया प्रभारी थांदला