शासकीय सेवा से सेवा निवृत्त
होना शासन की एक प्रक्रिया है तरुण जैन एसडीएम
नगर के पत्रकारगण द्वारा ललीत शर्मा का किया सम्मान
मां सरस्वती के चित्र पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण के पश्चात कार्यकम का हुवा श्रीगणेश
थांदला शासकीय सेवा से सेवानिवृत होना शासन की एक प्रक्रिया है किंतु अपने सर्विस काल में बेदाग रहकर पूर्ण रूपेण उम्र भर अपनी सर्विस ईमानदारी से करने वाले विरले कर्मचारी ही होते हैं। उक्त उदगार थांदला नगर के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवम भार साधक अधिकारी मंडी तरुण जैन ने स्थानीय कृषि उपज मंडी समिति थांदला में ललित शर्मा के सेवानिवृत्ति पर थांदला पत्रकार गण द्वारा आयोजित गरिमामय कार्यक्रम में कहीं।
श्री जैन ने कहा कि ललित शर्मा मंडी समिति में एक कर्तव्यनिष्ठ कर्मचारियों की श्रेणी में गिने जाते हैं अपने लगन परिश्रम एवं ईमानदारी से उनके कार्यकाल में मंडी समिति ऊंचाई के पायदान पर पहुंची श्री शर्मा सकारात्मक सोच के साथ नगर के व्यापारीगण व कृषकों के साथ-साथ आमजन से भी जीवित संपर्क के चलते मंडी समिति ने प्रगति की है कार्यक्रम में नगर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ मनीष दुबे डॉक्टर कमलेश परस्ते विशेष रूप से उपस्थित थे आपने भी श्री शर्मा के कार्यों की प्रशंसा की वह उनके उज्जवल भविष्य की कामना की कार्यक्रम में मंडी समिति के सचिव जे एस सोलंकी सहित मंडी कर्मचारी गण, व्यापारी गण के प्रमुख अशोक तलेरा, राजू बरमेचा, तेजमल राठोड़ भी मौजूद थे।
गरिमामय कार्यकम में पत्रकार धर्मेंद्र पांचाल, अक्षय भट्ट ने भी संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन राजेश वैद्य व आभार मनोज उपाध्याय ने माना