सोशल मीडिया कितना खतरनाक हो सकता है इसका ताजा उदाहरण गुरुवार को उज्जैन में मिला कही तक उसकी मौत का कारण सोशल मीडिया से अधिक कनेक्टिविटी है….
लड़का होने के बावजूद बनाता था लड़कियों की स्टाइल में रील्स; दो दिन पहले की खुदकुशी, अब यह सच सामने आया
उज्जैन पब्लिक स्कूल के दसवीं के एक छात्र ने दो दिन पहले खुदकुशी कर ली थी। इस मामले की जांच में पुलिस को पता चला है कि छात्र ने संभवत: सोशल मीडिया की वजह से आत्मघाती उठा लिया, ऐसा लगता है।…..
जानकारी के मुताबिक, देवास रोड स्थित डिवाइन सिटी निवासी प्रियांशु (16) पिता राजेंद्र यादव ने बुधवार की शाम फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली थी। घटना के दौरान घर पर कोई नहीं था। इसीलिए यह कह पाना मुश्किल है कि प्रियांशु ने आखिर किस परेशानी के कारण इतना बड़ा कदम उठा लिया।
लेकिन नागझिरी थाना प्रभारी केएस गहलोत द्वारा अब तक की गई जांच में यह बात जरूर सामने आई है कि प्रियांशु इंस्टाग्राम पर रील्स बनाता था, जिसके हजारों फॉलोअर भी हैं। लेकिन पिछले कुछ समय से वह इसीलिए ट्रोल हो रहा था क्योंकि वह लड़के की नहीं बल्कि लड़कियों की तरह सजधज कर रील बनाता था। उसकी आईडी पर मेकअप, नेल पॉलिश, ज्वेलरी व कपड़े पहनने के साथ ही लड़कियों की अलग-अलग ड्रेस में भी कई फोटो वीडियो वायरल हुए थे।
सोशल मीडिया पर आजकल रिल्स का इतना करेज हो गया है कि युवाएं तो ठीक महिलाएं भी अधिक लिखे कॉमेंट्स के चक्कर में अपने आप को नग्न अवस्था में दिखाने से भी नहीं चूकती है उन्हें यह नहीं पता कि इसका असर अपने परिवार अपने बच्चों पर किस तरीके से गलत पड़ता है सोशल मीडिया का उपयोग करें लेकिन आवश्यक कार्य के लिए अत्यधिक हानिकारक हो सकता है..
मोबाइल की भी कर रही जांच पुलिस
पुलिस द्वारा की गई जांच में यह बात सामने आई है कि प्रियांशु लड़का होने के बावजूद भी इंस्टाग्राम पर लड़कियों की तरह अलग-अलग रील्स बनाता था। इसके कारण ही वह लगातार ट्रोल हो रहा था। प्रियांशु की आईडी पर उसके फोटो वीडियो देखने वाले लोग हर वीडियो और फोटो के नीचे अश्लील कमेंटस करते थे। पुलिस मोबाइल की जांच कर ऐसे लोगों का पता लगा रही है। साथ ही यह भी जानकारी जुटाने में लगी हुई है कि प्रियांशु ने कहीं इन्हीं कमेंट्स के दबाव में तो यह आत्मघाती कदम नहीं उठा लिया।
मां के साथ रहता था प्रियांशु
बताया जाता है कि प्रियांशु की मां प्रीति यादव और पिता राजेंद्र के बीच तीन साल पहले ही तलाक हो चुका है। इस तलाक के बाद से ही प्रियांशु अपनी मां प्रीति यादव के साथ रहता था और उज्जैन पब्लिक स्कूल में कक्षा दसवीं में पढ़ाई कर रहा था। मृतक प्रियांशु की मां फार्मा कंपनी में एमआर हैं। उनका कहना है कि प्रियांशु का अपने दोस्तों से या मोहल्ले में किसी से कोई विवाद नहीं था। उसने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया, यह हम भी समझ नहीं पा रहे हैं।