MP Assembly Election: उज्जैन के 1824 मतदान केंद्रों पर भारी भीड़
नाथ ने कहा कि शिवराज जी कलाकार हैं एक्टिंग करेंगे ही। वो बेरोजगार नहीं होंगे। एक्टिंग करने मुंबई जाएंगे। कांग्रेस की सीटों पर उन्होंने कहा कि परिणाम के बारे में आप सभी मुझसे 3 दिसंबर को भी मिलेंगे। नाथ ने दावा किया कि कांग्रेस की सरकार बन रही है। जनता तय करेगी, कितनी सीटें आएगी।
दतिया के सबसे बड़े आतंकवादी नरोत्तम मिश्रा है। यह बातें कांग्रेस उम्मीदवार राजेंद्र भारती ने कहा है।
M/P/ELACTIN..उज्जैन उत्तर विधानसभा में आज सुबह वार्ड क्रमांक 6 में रहने वाले संजय पिता अंबाराम मालवीय निवासी गांधीनगर मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे थे। जहां वोट डालने के बाद जैसे ही वह बाहर निकल रहे थे, तभी उन्हें चक्कर आए और वे अचानक मतदान केंद्र के बाहर नीचे जा गिरे। जिन्हें तुरंत मतदान केंद्र पर उपस्थित कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों के माध्यम से अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका निधन हो गया।
क्षेत्रीय पार्षद शिवेंद्र तिवारी ने बताया कि मृतक संजय मालवीय आगर रोड गांधी नगर क्षेत्र के निवासी थे, जो कि मजदूर परिवार के हैं। आज सुबह वे अकेले ही मतदान करने यहां आए थे। जहां वोट डालने के बाद उनकी मौत हो गई। संभवत हार्ट अटैक के कारण उनकी मौत हुई है।
कुसुमहा में मतदाता नाराज, मतदान का किया बहिष्कार
मानपुर विधानसभा के ग्राम कुसुमहा में 43 पोलिंग बूथ पर मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार किया है। हालांकि, तहसीलदार सहित जिम्मेदार निर्वाचन अधिकारी पोलिंग बूथ पहुंचे हैं और मतदाताओं को समझाइश दे रहे हैं। बताया जाता है कि ग्रामीण लंबे समय से पनपथा से कुसुमहा सड़क मार्ग की मांग कर रहे थे, परन्तु निर्माण न होने पर मतदाता नाराज़ हैं। यहां अधिकांशतः बैगा समुदाय की बसाहट है। इसके अलावा इसी गांव में 42 पोलिंग बूथ भी है, जहां मतदाता उत्साही है।मुरैना से बड़ी खबर
दिमनी विधानसभा में कटेला के पूरा में पोलिंग क्रमांक 158 पर दबंग लोगों ने वोट डालने से रोका। एससी वर्ग के लोगों साथ मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है। दिमनी विधानसभा में अलग-अलग बूथों पर किये जा रहे उपद्रव के संबंध में मध्यप्रदेश के मुख्य चुनाव आयुक्त को ज्ञापन दिया गया।
कटनी में मतदान की गोपनीयता भंग होने का मामला सामने आया है। कांग्रेस को वोट करते हुए वीडियो वायरल हुआ है।
अब तक हुआ मतदान
बालाघाट में 54.47
शाजापुर में 54.24
ग्वालियर में 36.33
टीकमगढ़ में 35.15
भोपाल में 32.83
इंदौर में 37.42
जबलपुर में 40.25
MP .Election: सॉफ्टवेयर इंजीनियर दुबई से पहुंची शहडोल
भोपाल जिले में एक बजे तक 32.44 प्रतिशत मतदान।
.: पैरों से किया मतदान, पैरों पर ही लगवाया स्याही का निशान
धर्मपत्नी के साथ बुलेट पर सवार होकर मतदान करने पहुंचे सांसद
आज सुबह उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र के सांसद अनिल फिरोजिया धर्मपत्नी के साथ बुलेट पर सवार होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने सेठी नगर स्थित मतदान केंद्र पहुंचे। जहां उन्होंने अपने मताधिकार का उपयोग किया। बुलेट पर सवार होकर मतदान करने पहुंचे सांसद अनिल फिरोजिया इसके कारण काफी चर्चाओं में बने रहे।
मुरैना से बड़ी खबर
- मुरैना की दिमनी विधानसभा के मिरघान गांव में फिर हुआ विवाद
- विवाद के दौरान हुआ पथराव
- गांव के कुछ दबंगों ने किया हमला
- वोट डालकर आ रहे एक व्यक्ति सहित तीन लोग हुए घायल
- भारतीय नौ सेना में है घायल जवान
- पुलिस बल मौके पर मौजूद
- गांव में माहौल तनाव पूर्ण
- मतदान केंद्र पर मतदान हो रहा प्रभावित
MP Assembly Election: शुजालपुर में भाजपा-कांग्रेसी हुए आमने सामने
शाजापुर जिले की शुजालपुर विधानसभा सीट पर भाजपा व कांग्रेस कार्यकर्ता आमने सामने हो गये। इस विवाद के दौरान भाजपा से शुजालपुर प्रत्याशी मंत्री इंदर सिंह परमार भी वंहा मौजूद थे और उनकी मौजूदगी में हंगामा हो गया। साथ ही जिस मतदान केंद्र पर हंगामा हुआ, उस केंद्र पर ईवीएम मशीन खराब होने से मतदान 40 मिनट तक रुका रहा।
ईवीएम मशीन खराब होने से मतदान केंद्र क्रमांक 229 पर 40 मिनट तक मतदान रुका रहा। उधर, मशीन खराब होने से भारी भीड़ लगने के कारण यहां मतदान के लिए पहुंचे मंत्री इंदर सिंह परमार खुद वोट डाले बिना ही शहर के अन्य केंद्र पर स्थिति का जायजा लेने रवाना हो गए। उन्होंने बताया, वे कुछ देर बाद यहां मतदान करेंगे। सरस्वती स्कूल के बाहर मतदान केंद्र से 100 मीटर की परिधि में खड़े रहने के विवाद को लेकर भाजपा व कांग्रेस कार्यकर्ता जब आमने-सामने हुए, तब मंत्री इंदर सिंह परमार भी वोट डालने यहां आए थे।
उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को समझाकर रवाना किया। भाजपा व कांग्रेस कार्यकर्ताओं में यहां दस मिनट तक तीखी नोकझोंक हुई। उधर, कांग्रेस प्रत्याशी रामवीर सिंह सिकरवार के पुत्र जयंत सिकरवार, अभिभाषक संघ के अध्यक्ष अजय पाल सिंह व अन्य कांग्रेसी भी यहां पर समर्थकों के साथ पहुंचे थे। शुजालपुर विधानसभा क्षेत्र में मोकपोल के दौरान तीन केंद्र पर तथा चलते हुए मतदान के दौरान एक केंद्र पर मशीन तकनीकी समस्या आने पर बदली गई है।
आम नागरिकों की तरह अधिकारियों ने किया मतदान
आज सुबह संभाग आयुक्त डॉ संजय गोयल ने पिक मतदान केंद्र 204 में सुबह 7 बजे लाइन में लगकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार पुरुषोत्तम ने विधानसभा निर्वाचन-2023 के अंतर्गत मतदान दिवस पर प्रातः कोठी के समीप मिट्टी परीक्षण शाला के पिंक मतदान केन्द्र क्रमांक-204 में सपरिवार लाइन में लगकर मतदान किया। इस दौरान उनकी धर्मपत्नी श्रीमती वीणा सिंह, उनके पिता सत्येंद्र देव सिंह और उनके सुपुत्र स्वास्तिक सिंह ने मतदान किया। साथ ही लाइन में लगकर पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा एवं सीईओ जिला पंचायत मृणाल मीना ने भी अपने मताधिकार का उपयोग किया।
MP Assembly Election: जबलपुर में तरुपण भनोट ने किया मतदान
- पश्चिम विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी तरुण भनोट ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग
- मतदान स्थल पहुंचकर किया मतदान
- मतदाताओं से की अपील, लोकतंत्र के महोत्सव में बढ़-चढ़ कर लें हिस्सा
- तरुण भनोट ने कांग्रेस की जीत का जताया भरोसा। कहा, बदलाव की बयार है
- प्रदेश की जनता ऐसी सरकार चाहती है, जो उनके लिए काम करे। 18 साल के कुशासन से जनता हो चुकी है परेशान
राज्यसभा सांसद विवेक तनखा ने किया मतदान
तनखा बोले, इस बार बदलाव के लिए किया जा रहा है मतदान। विकास के मुद्दे पर मध्य प्रदेश की जनता कर रही मतदान। बोले, एमपी के मन में मोदी नहीं कांग्रेस है। मंदिर, मस्जिद हम भी जाना चाहते हैं, लेकिन एक बेहतर जिंदगी के साथ। सरकार का काम लोगों की बेहतरी के लिए है मंदिर, मस्जिद बनाना नहीं।
MP Chunav: तोमर पहुंचे मतदान केंद्र
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पहुंचे मतदान केंद्र, ग्वालियर पूर्व विधानसभा के पोलिंग बूथ पर किया मतदान। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर बोले, मध्यप्रदेश में प्रचंड बहुमत से फिर आ रही है भाजपा सरकार। दिमनी में हुई फायरिंग पर तोमर बोले, कांग्रेस हार से भयभीत और घबराई हुई है। इसलिए इस तरह की हरकत कर रही है। दिमनी विधानसभा की सीट को लेकर कहा, दिमनी की तस्वीर भी अच्छी है और तकदीर भी अच्छी है।
वहीं, अभिनेता राजीव वर्मा ने किया मतदान। अमिताभ बच्चन के साडू भाई भी हैं राजीव वर्मा। भोपाल के कुक्कुट भवन, मेन रोड 3, Opp वैशाली नगर में किया मतदान।
MP Assembly Election: सिंधिया ने किया मतदान
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे मतदान केंद्र, ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के AMI शिशु मंदिर में डाला वोट। सिंधिया ने कहा, मध्यप्रदेश में प्रचंड बहुमत से बन रही है भाजपा की सरकार, कांग्रेस की सोच उन्हें सलामत, सीएम के चेहरे को लेकर कहा, मैं CM की रेस में नहीं हूं, यह पार्टी निर्णय करेगी।
भिंड से बड़ी खबर…
भिंड में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी राकेश शुक्ला पर हमला हुआ है। मांनहड़ गांव में पथराव और पत्थर लगने से घायल हुए भाजपा प्रत्याशी राकेश शुक्ला। गाड़ी के टूटे कांच, फायरिंग की भी खबर। भारी पुलिस बल मौके पर रवाना।
प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश विधान सभा अवधेश प्रताप सिंह ने भोपाल शिवाजी नगर मतदान केंद्र पर सपरिवार मतदान किया। सिंह ने कहा कि सभी मतदाताओं को लोकतंत्र व संसदीय व्यवस्था को मज़बूत करने और प्रदेश हित में मताधिकार का उपयोग करना ही चाहिए।MP Election: शहडोल में मतदान प्रतिशत
जैतपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मिठौली एवं मलाया में पांच घंटे बाद भी वोटिंग शुरू नहीं हुई है। अपनी कई समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने सुबह से ही मतदान का बहिष्कार किया था। सुबह से बातचीत करने के लिए सेक्टर अधिकारी सहित जिले के बड़े अधिकारी भी पहुंचे। लेकिन ग्रामीण नहीं माने हैं, जिसको लेकर अभी भी दोनों पोलिंग बूथ में एक भी वोट नहीं डाले गए हैं। तो वहीं जैतपुर विधानसभा के ग्राम गिरवा में पांच घंटे बाद वोटिंग शुरू हो गई है। जमीन में अवैध कब्जे को लेकर ग्रामीणों ने विरोध किया था, तहसीलदार की समझाइए के बाद मतदान शुरू हो गया है।
जयसिंहनगर- 22.06
जैतपुर- 23.18
ब्यौहारी- 23.58
तीन विधानसभा में पुरुषों का प्रतिशत- 21.64
महिला- 24.28
सुबह नौ बजे तक- 22.94
कटनी जिले में सुबह 11 बजे तक चारो विधानसभा में 23.17 प्रतिशत मतदान प्रतिशत
मुड़वारा- 9.50
बड़वारा- 19.86
बहोरीबंद- 30.06
विजयराघवगढ़- 34
छतरपुर में 18 साल की होने के बाद अपनी लाइफ का पहला वोट करने वाली अनन्या बैंगलोर से वोट करने आई हैं। वह बैंगलोर में रहकर इंजीनियरिंग (कंप्यूटर साइंस से बीटेक) कर रही हैं। खास बात यह है कि यह इनकी लाइफ का पहला वोट है। साथ ही छतरपुर शहर के मतदान केंद्र क्रमांक 151 (शासकीय प्राथमिक शाला राव सागर, संकट मोचन, शहर छतरपुर जिला छतरपुर) का भी पहला वोट इन्होंने ही डाला है।
अनन्या बताती हैं कि उन्होंने बैंगलोर में रहते हुए न्यूज और सोशल मीडिया पर छतरपुर का मतदाता जागरुकता अभियान के तहत चल रही मुहिम को देखा और बैंगलोर से ही वोटर आईडी और मतदान के लिये एप्लाई किया था। साथ ही छतरपुर कलेक्टर संदीप आर का भी मतदाता जागरुकता अभियान के तहत अपने शहर से दूसरे शहर राज्यों में रह रहे लोगों को कॉल करके मतदान करने आमंत्रित और प्रेरित किया था तो कलेक्टर छतरपुर का भी कॉल उनके पास गया था। तो वे दीपावली के साथ मतदान करने अपने शहर घर चली आईं। अनन्या बताती हैं कि चुनाव आयोग और प्रशासन मतदाता जागरुकता अभियान उन्हें बहुत पसंद आया, जिससे वह खाशी प्रभावित हैं। अब आगे वह इसके लिये दूसरों को भी प्रेरित करेंगी।