शाजापुर – ‘स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) और सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री इंदर सिंह परमार ने माध्यमिक शिक्षा मण्डल में हाई स्कूल सटिफिकेट 2021 का परीक्षा परिणाम सिंगल क्लिक के माध्यम से जारी किया। माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा संचालित हाई स्कूल सर्टिफिकेट 2021 परीक्षा परिणाम में 9 लाख 14 हजार 79 विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिये गये है। इनमें 3 लाख 56 हजार 582 (39 प्रतिशत) प्रथम श्रेणी में, 3 लाख 97 हजार 626 (43.50 प्रतिशत) द्वितीय श्रेणी में और 1 लाख 59 हजार 871 (17.48 प्रतिशत) परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए है। इस प्रकार इस वर्ष का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। श्री परमार ने कक्षा 10वीं के सभी विद्यार्थियों को परीक्षा में पास होने की बधाई देते हुए कक्षा 11वीं के प्रवेश पर शुभकामनाएँ दी। श्री परमार ने कहा कि कोरोना काल की विशेष परिस्थितियों में वैज्ञानिक आधार पर छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए परीक्षा परिणाम तैयार किया गया है। सभी विद्यार्थियों को उत्तीर्ण किया गया है। किसी भी विद्यार्थी को पूरक प्रदान नहीं किया गया है। यदि कोई विद्यार्थी अपने परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट है या जिनका परीक्षा परिणाम ‘अनुपस्थित’ दर्शाते हुए घोषित किया गया है। तो वे माह सितम्बर में आयोजित होने वाली परीक्षा में अथवा किसी विषय विशेष की परीक्षा में सम्मिलित हो सकते है।
राज्य मंत्री श्री परमार ने कहा कि सभी विद्यार्थियों के लिये एक खुशखबरी है कि 25-26 जुलाई 2021 से कक्षा 11वीं एवं 12वीं के लिये स्कूल खोलने की प्रक्रिया प्रारंभ कर रहे है। सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए सभी शिक्षण संस्थानों को अपनी बैठक क्षमता के अनुसार 50 प्रतिशत से कम उपस्थिति के साथ कक्षा संचालन की छूट रहेगी। विद्यार्थी स्वेच्छा और अभिभावकों की सहमति से स्कूल आ सकेंगे। विद्यार्थियों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। शिक्षण कार्य के लिये शिक्षकों को वैक्सिनेशन कराना अनिवार्य किया गया है।
माध्यमिक शिक्षा मण्डल में स्वाध्यायी परीक्षार्थियों का परीक्षाफल न्यूनतम उत्तीर्णांक प्रदान करते हुए तैयार किया गया है। कुल 79 हजार 188 स्वाध्यायी परीक्षार्थियों को तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण किया गया है। इस प्रकार परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है।
ऐसे परीक्षार्थी जो अपने परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट है वे 01 से 10 अगस्त 2021 के बीच परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु एम.पी. ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीयन करा सकेंगे। ऐसे परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम आगामी परीक्षा के आधार पर तैयार कर अंतिम रूप से मान्य किया जाएगा।
शिकायतों के निवारण की व्यवस्था
परीक्षा परिणाम के संबंध में छात्रों की शिकायतों के निवारण के लिये विशेष व्यवस्था की गयी है। यदि किसी छात्र को अंकों के संबंध में कोई शिकायत है तो वह एम.पी. ऑनलाइन पोर्टल पर बनाए गए विशेष साफ्टवेयर के माध्यम से अपना अनुक्रमांक एवं आवेदन क्रमांक अंकित कर मूल अंक, कटौती उपरांत प्रदत्त अंक तथा शाला के औसत अंकों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकता है।
परीक्षार्थियों को दी जा रही अंकसूची में यदि किसी प्रकार की लिपिकीय त्रुटि है तो परीक्षा परिणाम घोषित होने की तिथि से तीन माह की अवधि तक उसे ठीक कराने के लिये आवेदन कर सकते है, जो नि:शुल्क रहेगा। तीन माह के बाद सुधार कराने वाले छात्र-छात्राओं को सशुल्क आवेदन करना होगा।