निप्र, रतलाम मध्यप्रदेश की जावरा विधानसभा चुनाव के कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह सोलंकी पूर्व कृषि मंत्री महेंद्र सिंह कालूखेड़ा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे जहां कांग्रेस प्रत्याशी सोलंकी ने स्व. कालूखेड़ा को याद कर कहा की 1986 में राजनितिक रूप से आज से 25 वर्ष पूर्व आलोट ब्लॉक युवक कांग्रेस का पहला अध्यक्ष महेंद्र सिंह कालूखेड़ा ने मुझे बनाया था उसके बाद लगातार उनके साथ में कार्य करता रहा 2010 में जिला पंचायत का अध्यक्ष बना तब भी कालूखेड़ा ने मुझे आशीर्वाद दिया, जिला सहकारिता बैक के डायरेक्टर के लिए भी कालूखेड़ा ने मुझे आदेशित किया की आलोट एक मात्र सामान्य सीट है तो अपने ही परिवार के जो भाजपा के वरिष्ठ नेता थे और वे जब सामने मैदान में आए तब कालूखेड़ा ने मुझे मार्गदर्शन माधवराव सिंधिया जी उदाहरण पर मुझे आदेश कर कहा की पिता हो या पुत्र जिला कोपरेटिव का आलोट का चुनाव आपको लड़ना है,विचारधारा की लड़ाई में परिवार नहीं देखा जाता कांग्रेस विचारधारा की लड़ाई है और उनके आदेश पर मैने चुनाव ल लड़ा और बराबरी की लड़ाई में जब कलेक्टर द्वारा टोकन उछाला गया तो भाजपा सरकार होने के कारण मुझे धोखे से कोऑपरेटिव का चुनाव मुझे हरा दिया मुख्य बात है की स्व.कालूखेड़ा जिसके साथ थे उसके साथ प्रतिबद्ध थे और उसी बात को लेकर उन्होंने हम सब को प्रेरणा दी, जावरा ही नहीं निसंदेह पुरी विधानसभा के अलावा कई बड़े नेताओं के दूसरे क्षेत्रों में भी गया हूं जहां स्व.कालूखेड़ा प्रदेश ही नहीं राष्ट्र स्तर पर बहोत कार्य किया आज मुझे गर्व हैं की उनके गृह क्षेत्र में कालूखेड़ा जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने का मुझे सौभाग्य प्राप्त हुआ और उनका पुन आशीर्वाद उनके उनके मार्गदर्शन के रूप में मुझे मिला, कालूखेड़ा के कार्यों को व्यक्त कर सोलंकी द्वारा बताया गया कि भाजपा विधायक राजेंद्र पांडेय के सुजापुर में स्कूल तक ढंग का नहीं है एक मात्र नामंकन दाखिल करने के बाद जब मैं सुजापुर खेड़ापति हनुमान मंदिर दर्शन करने गया तो आस- पास के खेतों के लोग आए और मुझे रोड़ की समस्या बताते हुए कहने लगे की एक और कालूखेड़ा देख लो और एक सुजापुर, विधायक राजेंद्र पांडेय 15 साल से विधायक और पिता लक्ष्मी नारायण पांडे 40 वर्ष से सांसद रहे लेकिन एक खेड़ापति हनुमान मंदिर का रास्ता नहीं बना पाए और 40 वर्ष से बाट जो रहा प्रसिद्ध सुजापुर के अंबे माता मंदिर पर अब जाकर डामर कार्य किया गया सोलंकी द्वारा कैलाशवासी महेंद्र सिंह कालूखेड़ा कार्यों को व्यक्त कर कहा गया कि स्व.कालूखेड़ा ने कृषि के क्षेत्र में अरनिया पीथा स्थित नरेंद्र सिंह चंद्रावत मंडी की सौगात से लेकर प्रदेश में कृषि मंत्री और शिक्षा मंत्री रहे कालूखेड़ा ने जावरा और आस पास के क्षेत्र में गावों को मंडियों से जोड़ने वाली सड़के, शिक्षा के क्षेत्र में नवोदय से लेकर मॉडल स्कूल, कॉलेज, सिंचाई हेतू स्टॉप डैम,तालाब, नहर,कृषि विज्ञान केन्द्र का विकास कार्य से लेकर हर वो सुविधा जो बड़े शहर के बड़े स्थान पर होती हैं वह सब लाने का कार्य स्व. कालूखेड़ा द्वारा किया गया, सबको साथ लेकर आगे बढ़ने की विचार धारा और जन परोपकार की विचारधारा कालूखेड़ा में थीं उनके आशिवाद से जब किसी गांव में मुझे उनके जैसा महसूस करने की बात होती हैं तो मुझे गर्व महसूस होता हैं लेकिन मैं उनके धूल के बराबर भी नहीं हूं में एक छोटा सा कांग्रेस का कार्यकर्त्ता हूं लेकिन में उनके चरणों की सौगंध खाकर कहता हूं उनके मार्गदर्शन में विकास कार्यों में कोई कसर नहीं छोडूंगा ,वही विधानसभा क्षेत्र में लाड प्यार दुलार और बड़ो के सम्मान में कोई कसर नहीं छोडुगा और आपके किसी भी कार्य में कोई कसर नहीं छोडूंगा और कालूखेड़ा के अधूरे प्रयासों को पूरा करुंगा चाहें वह शिक्षा कृषि, सिंचाई और जन हित के सभी कार्य हो ,कालूखेड़ा जी के सभी कार्य अतुलनीय हैं वही वर्तमान में कांग्रेस सरकार प्रदेश में लाने और योजनाओं को बताते हुए कहा कि कमलनाथ सरकार बनने पर 16 घंटे बिजली सिंचाई के लिए, ओल्ड पेंशन योजना की गारंटी बुजुर्गों के सम्मान के लिए, अतिथि शिक्षक भर्ती, गौमाता के संरक्षण, नारी सम्मान योजना, 500रूपये में गैस की टंकी, ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण और सहारा पीड़ित भाइयों के अधिकार की बात सब निष्ठा भाव से पूर्ण करेंगे यदि में विधायक बना तो सहारा इंडिया की लड़ाई हो या चीट फंड की लड़ाई विधायक बनने के बाद भोपाल से लेकर केंद्र तक और अधिक साहस से लडूंगा ,सोलंकी द्वारा बताया गया कि घोषणा के अनुसार 18 वर्षों से कालूखेड़ा को टप्पा तहसील बना दी गई है लेकिन लेकिन आमजन सुविधा से वंचित हैं, आस -पास के कम से कम 40 गांव छोटे छोटे कार्य के लिए परेशान होते रहते हैं समस्याओं को लेकर पिपलौदा जाना पड़ता हैं सोलंकी द्वारा आश्वाशन दीया गया की अगर कमलनाथ की सरकार बनी और में विधायक बना तो यहां नियमित रूप से तहसीलदार बैठेगा और आप सभीग्राम वासियों को पिपलौदा और रतलाम समस्या लेकर नहीं जान पड़ेगा और नई आबादी में शमशान घाट शांति वन को प्राथमिकता से चुनाव जीतने के एक वर्ष के भीतर बनाया जाएगा , बस स्टैंड पर शौचालय निर्माण कार्य किया जाएगा ,इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी सोलंकी का कालूखेड़ा में फलों से तोल कर जेसीबी से फूलों द्वारा भव्य स्वागत किया गया वही कई जगह फूल मालाओं से स्वागत कर श्री फल सॉल भेट किया गया लगातार जन सम्पर्क में सोलंकी को भारी जन समर्थन मिल रहा है जन यात्रा से जनता से जुड़ाव और सामाजिक छवि से प्रभावित होकर आम जन में कांग्रेस प्रत्याशी सोलंकी लोकप्रिय होते जा रहे हैं।