*विधानसभा क्षेत्र 194 से भाजपा प्रत्यासी कलसिंग भाभर को जनता का अपार जनसमर्थन*
*विशाल हजारों कि जनसंख्या में ग्रामीणजन नामांकन रैली में हुवे शामिल*
*मातृ शक्ती ने रैली में लिया बड़चड कर हिस्सा*
थांदला(विवेक व्यास,माधव एक्सप्रेस) मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन भरने की आज आखिरी तारीख थी झाबुआ जिले में झाबुआ जिले की थांदला विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी ने अपना नामांकन प्रस्तुत कर दिया है हालांकि अधिकांश प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है लेकिन आज शक्ति प्रदर्शन के साथ दोबारा औपचारिक रूप से नामांकन पत्र जमा कर रहे है।
आज थांदला में भारतीय जनता पार्टी के लोकप्रिय प्रत्याशी कल सिंह भाबर ने अपना नामांकन प्रस्तुत किया इस दौरान नगर की पुरानी मंडी से हजारों की संख्या में भीड़ के हुजूम विशाल जनसमुदाय के साथ नगर के प्रमुख मार्गो से रैली निकाली गई तत्पश्चात स्थानीय दशहरा मैदान पर सभा में परिवर्तित हुई आमसभा में सांसद गुमान सिंह डामर जिला अध्यक्ष भाजपा प्रवीण सुराणा जिले के भाजपा नेता विधानसभा प्रभारी कमलेश दातला, विश्वास सोनी,विधानसभा सह प्रभारी मुकेश मेहता पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, मंडल अध्यक्ष रोहित वैरागी, पूर्व जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, नगर परिषद उपाध्यक्ष पंकज राठौड़,श्यामा ताहेड, रवि सुराना, , अनिल भंडारी, सुनील पंडदा, जनपद अध्यक्ष पूनी जालम,, पार्षदगण जगदीश प्रजापत, जितेंद्र राठोड़ युवा भाजपा नेता संजय भाबर सहित भाजपा नेता नेता शामिल थे विशाल रैली को संबोधित करते हुए थांदला विधानसभा 194 के लोकप्रिय उम्मीदवार कल सिंह भाभर ने संबोधित करते हुए कहा की जिले के विकास के लिए भाजपा को वोट दें देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी का हाथ मजबूत करें एवं नगर के सर्वांगीण विकास के लिए कमल के फूल के निशान पर बटन दबाए एवं हजारों हजार वोटो से भाजपा के प्रत्याशी को विजय बनाएं आपने कांग्रेस को आडे हाथ से लेते हुए कहा कि पिछले 75 वर्षों में कांग्रेस के राज्य में अपने बाप दादाओ ने जो खोया है वह हम भूले नहीं है पिछले 15 वर्षों का इतिहास उठाकर देखें कि भाजपा के शासन में सभी दूर शांति का माहौल है सभी समाज में एकता का भाव है मैं आपको विश्वास दिलाना चाहता हूं कि अब थांदला का विकास होगा और विकास के द्वार खुलेंगे आपकी सुरक्षा के जवाबदारी भाजपा पार्टी की रहेगी अब कोई भी जनजाति भाई पलायन नहीं करेगा भाजपा शासन में जल्द ही जिले में कई कारखाने खुलने जा रहे हैं अब हमारे जनजाति भाई को अन्य स्थानों राज्यों में कार्य के लिए नहीं जाना होगा एवं हमारे किसान भाइयों की 1 इंच भी जगह शासन अधिग्रहण नहीं करेगा। शिक्षा क्षेत्र में बच्चो के लिए सरकार ने सी एम राइस स्कूल और पी एम श्री स्कूल नगर में बड़ी सौगात दी और स्कूल बन भी रहा हे ।
सभा में थांदला विकासखण्ड के समस्त मंडल अध्यक्ष, भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।
कार्यकम का संचालन पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर ने एवम आभार भाजपा महामंत्री राजेश वसुनिया ने किया।