आम आदमी पार्टी के मध्य प्रदेश प्रभारी संजय पाठक ने दिलवाई पार्टी की सदस्यता
उज्जैन/ जिले में वैसे तो सात विधानसभा सीट हैं लेकिन कांग्रेस पार्टी द्वारा उज्जैन उत्तर सीट से माया त्रिवेदी को अपना प्रत्याशी बनाने के बाद लगातार यह सीट चर्चा में बनी हुई है। जहां रविवार को कांग्रेस प्रत्याशी माया त्रिवेदी को टिकट दिए जाने के खिलाफ पुतला दहन कर प्रदर्शन किया गया था, तो वहीं सोमवार को कांग्रेस पार्टी के युवा नेता विवेक यादव ने पार्टी के इस टिकट वितरण के निर्णय को गलत बताते हुए आप पार्टी का दामन थाम लिया। जिससे वे आने वाले समय में उज्जैन उत्तर से आप पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ते नजर आ सकते हैं।
भोपाल में आम आदमी पार्टी के मध्यप्रदेश प्रभारी संदीप पाठक से सदस्यता लेने के बाद उज्जैन पहुंचे विवेक यादव ने मीडिया को बताया कि मैं लगातार 2013 से उज्जैन उत्तर विधानसभा पर जमीनी रूप से मेहनत कर रहा था। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के द्वारा बताया गया था कि सर्वे में जिसका नाम ऊपर होगा उसे ही टिकट दिया जाएगा। आप सिर्फ काम करिए। प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देशों के तहत ही मैंने प्याऊ लगाए, ऑटो पर पार्टी की योजनाओं का प्रचार किया। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया। नारी सम्मान के 20000 फॉर्म भरवाए 25000 बहनों के साथ रक्षाबंधन मनाया। इसके साथ ही सर्वे में भी मेरा नाम भी सबसे ऊपर था लेकिन फिर भी पार्टी के वरिष्ठों ने मुझ पर भरोसा जताने की बजाय उन गद्दारों को अपना उम्मीदवार बना दिया जो की 2018 में निर्दलीय चुनाव लड़े थे।
विवेक यादव ने बताया कि 15 पार्षदों ने कांग्रेस प्रत्याशी को टिकट न दिए जाने की बात कही थी। वे एट्रोसिटी एक्ट खत्म करने की बात कह चुकी हैं। उनके वार्ड में एसटी की एक महिला इनसे परेशान है और यह नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं, लेकिन इन सबके बावजूद भी पार्टी ने उन्हें ही अपना उम्मीदवार बनाया। कांग्रेस पार्टी को छोड़ते समय मुझे रोना आया क्योंकि इस पार्टी को मैंने अपनी माँ मानकर पार्टी के लिए काम किया। पार्टी के लिए कार्य करने पर मुझे कई आर्थिक नुकसान भी हुए लेकिन फिर भी ऐसा कोई मुद्दा नहीं जो मैंने नहीं उठाया। पार्टी के वरिष्ठों द्वारा मुझ पर भरोसा नहीं करने से मेरा मन आहत हुआ। इसीलिए मैंने आप पार्टी ज्वाइन की है। मेरे साथ लगभग 1500 लोग आप पार्टी की सदस्यता लेंगे। विवेक यादव ने बताया कि चुनाव के दौरान ट्रैफिक, मेडिकल कॉलेज, चौड़ीकरण का मुआवजा, 10000 लोगों को स्वरोजगार देना मेरा लक्ष्य रहेगा। उज्जैन उत्तर के 25000 परिवार मेरे साथ जुड़े हुए हैं और मैं यह चुनाव किसी को हराने के लिए नहीं बल्कि खुद जीतने के लिए लडूंगा।
‘साजिशों के पैर में फनकार दबकर रह गए गद्दार तमगा ले गए हकदार देखते रह गए’ विवेक यादव ने बताया कि इस शेर की तरह ही कांग्रेस के सच्चे सिपाहियों की हालत हो रही है। आज देश में कई प्रदेशों में कांग्रेस पार्टी की हालत खराब इसलिए है क्योंकि इन प्रदेशों में मेरे जैसे विवेक यादव को खत्म कर दिया गया जो कि पूरी ईमानदारी और सच्ची निष्ठा के साथ पार्टी के प्रति कार्य करते थे लेकिन इन पर भरोसा जताने की बजाय गद्दारों पर भरोसा जताया गया, जिससे अब कई राज्यों में कांग्रेस पार्टी का सफाया हो चुका है। विवेक यादव ने बताया कि कांग्रेस पार्टी में अनुशासन नाम की कोई चीज नहीं है। पार्टी के वरिष्ठ नेता अपने आपको पार्टी के झंडे से भी बड़ा मानते हैं