67 वीं राज्य स्तरीय शालेय मल्लखंब स्पर्धा में 12 वर्षीय आदेश मिश्रा फिर स्टेट चैंपियन
उज्जैन की प्रतिभा ने फिर किया मध्य प्रदेश का नाम रोशन
उज्जैन /दिनांक 10/10/2023 से 14/10/2023 तक महाराजवाड़ा क्रमांक 3 उज्जैन में आयोजित होने वाली म.प्र. के 10 संभागों की 67 वीं शालेय मल्लखंब स्पर्धा में लोटी मल्लखंब सेंटर के खिलाड़ी एवं भारतीय हायर सेकेण्डरी स्कूल के छात्र 12 वर्षीय आदेश मिश्रा ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन दोहराते हुए पोल,रोप एवं ऑलराउंडर स्पर्धा के तीनों गोल्ड अपने नाम किए एवं उज्जैन संभाग को टीम चैंपियन बनाने में अपना विशेष योगदान दिया ज्ञात हो की आदेश मिश्रा 66 वीं राज्य स्तरीय मल्लखंब स्पर्धा 2022 में भी स्टेट चैंपियन रह चुके है आदेश मिश्रा की इस उपलब्धि पर मल्लखंब कोच द्रोणाचार्य अवॉर्डी श्री योगेश मालवीय, विक्रम अवॉर्डी श्री चंद्रशेखर चौहान, श्री राजवीर सिंह पंवार, श्री शिवांश कौशल, श्री मयंक शर्मा, श्री गुप्ता सर, कु. श्वेता चौहान, कु. पलक शर्मा, डॉ. अनुराग आचार्य सामाजिक कार्यकर्ता एवं पत्रकार पं. अभिजीत दुबे अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष,पं. सुरेन्द्र चतुर्वेदी, पं.महेश पुजारी वरिष्ठ अभिभाषक पं. जियालाल शर्मा,श्री अजय सिंह राठौर एवं उज्जैन शहर के सभी खेल प्रेमियों एवं स्नेहीजनों ने आदेश मिश्रा को आशीर्वाद देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।