बाहर से आने वाले पर्यटकों के लिए मांडू के मुख्य चौराहे पर खड़े रहने की भी जगह नहीं
मांडव (संवाददाता विजेंद्र पाल)
विश्व पर्यटक स्थल मांडू के जामी मस्जिद के चौक पर पर्यटक हो रहे हैं परेशान जैसे ही कोई पर्यटक जामी मस्जिद चौक पर पहुंचता है तो वहां पर सीताफल मंडी की वजह से पर्यटकों को बहुत परेशानियां होती है जबकि जामी मस्जिद के पीछे एक बहुत बड़ा क्षेत्र है जहां पर सीताफल मंडी लगाई जा सकती है लेकिन नगर परिषद मांडू के अधिकारी इश्पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं वही मांडू के मुख्य चौराहे पर चतुर्भुज राम मंदिर भी है जहां पर बाहर के दर्शन करने वाले व्यक्ति मंदिर तरफ जाते हैं तो सीता फल मंडी की वजह से चतुर्भुज राम मंदिर के दर्शन नहीं कर पाते हैं वही मांडू के मुख्य चौराहे की सुंदरता सीताफल की मंडी की वजह से खराब हो रही है जैसे ही सीताफल की मंडी बंद होती है 12:00 बजे उसके बाद मुख्य चौराहे की स्थिति इतनी गंदी हो जाती है कि पूरा दिन मांडू का मुख्य चौराहा गंदगी से भरा हुआ दिखाई देता है वन्ही बाहर विदेशी महिला मांडव घूम ने आई थी गन्दगी को देख काफी नाराज दिखाई दी
नगर परिषद मांडू खुद जान बुझ कर मांडू को नीचा झुका रही हे अगर यह सीताफल मंडी जामी मस्जिद के पीछे चले जाए तो व्यवस्थित तरीके से किसी भी टूरिस्ट को परेशानी नहीं होगी मंडी की वजह से एक्सीडेंट का भी खतरा बना रहता और मांडू थोड़ा व्यवस्थित दिखेगा वही मंदिर में आने जाने वाले भक्तों को भी कोई समस्या नहीं होगी