इंदौर, 22 सितंबर 2023:(देवेंद्र साहू) विस्तृत समाधान प्रदाता, एचटेक ने आज भारत में ऑनर90 5जी का लॉन्च किए जाने की घोषणा की। इसमें एआई वीलॉग मास्टर के साथ 200 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और 3840 हर्ट्ज़ की पीडब्लूएम डिमिंग टेक्नोलॉजी के साथ उद्योग का अग्रणी क्वाड-कर्व्ड फ्लोटिंग डिस्प्ले है। ऑनर90 5जी में आज की हमेशा सक्रिय रहने वाली जनरेशन को व्यक्तिगत अनुभव देने के लिये अत्याधुनिक हार्डवेयर और सॉफ़्टवेयर दोनों एक ही डिवाइस में दिये गये हैं।
इस लॉन्च के बारे में एचटेक के सीईओ, श्री माधव शेठ ने कहा, “एचटेक में हम भारतीय उपभोक्ताओं के लिए अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी और आत्मनिर्भर परिवेश के साथ एक मजबूत ब्रांड वापस लाने की उपलब्धि के लिए उत्साहित हैं। उपभोक्ताओं को अग्रणी टेक्नोलॉजी प्रदान करने पर केंद्रित रहते हुए ऑनर लगातार डिस्प्ले टेक्नोलॉजी, बैटरी टेक सॉफ्टवेयर और आर्टिफिशियल इंटैलिजेंस में इनोवेशन लाने की ओर काम कर रहा है, जो सशक्त अनुसंधान एवं विकास क्षमताओं पर आधारित हैं। ऑनर के मजबूत नेटवर्क और वैल्यू चेन का उपयोग करके हम ऑनर 90 5जी के साथ भारत में अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च कर रहे हैं।”
200 मेगापिक्सल के अल्ट्रा-क्लियर कैमरा, एआई वीलॉग मास्टर और जीरो रिस्क आई-कम्फर्ट डिस्प्ले जैसे श्रेणी के सर्वश्रेष्ठ इनोवेशंस एवं अत्याधुनिक एआई टेक्नोलॉजीज के साथ यह हैंडसेट स्मार्टफोन फोटोग्राफी और डिस्प्ले टेक्नोलॉजी के एक नये युग की शुरुआत कर रहा है। इसमें उन्नत टेक्नोलॉजी के साथ सॉफ़िस्टिकेटेड डिज़ाइन है, जो पूरी तरह से व्यक्तिगत अनुभव प्रदान करता है। भारत में अपना रोमांचक सफ़र शुरू करते हुए हमें विश्वास है कि यूज़र्स ऑनर के इन बेहतरीन उत्पादों को बहुत पसंद करेंगे।”
ऑनर के साथ अपने सहयोग के बारे में रंजीत बाबू, डायरेक्टर, वायरलेस एंड टीवी, अमेज़न इंडिया ने कहा, “अमेज़न में हम एचटेक द्वारा ऑनर की भारत में वापसी के लिए बहुत उत्साहित हैं, और हमें विश्वास है कि ऑनर 90 कई स्मार्टफ़ोंस में सर्वश्रेष्ठ बन जाएगा, जिससे ऑनर टेक को भारत में लोकप्रिय स्मार्टफ़ोन ब्रांड बनने में मदद मिलेगी। शक्तिशाली परफ़ॉर्मेंस, स्लीक डिज़ाइन, और सबसे अच्छे कैमरा सेटअप के साथ हमें विश्वास है कि ऑनर 90 उद्योग में हलचल मचा देगा। आज के लाँच के साथ हम भारत के पसंदीदा ऑनलाइन ई-कॉमर्स बाज़ार में अपना संग्रह और ज़्यादा मज़बूत कर रहे हैं, और त्योहारों की तैयारी के साथ आगे बढ़ रहे हैं।”
शक्तिशाली और बहु उपयोगी मल्टी-कैमरा अनुभव
इसके ऑल-न्यू ट्रिपल कैमरा सिस्टम में 1/1.4-इंच सेंसर के साथ 200 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा है, जो बहुत ही स्पष्टता, एचडीआर क्षमता और लो-लाइट परफ़ॉर्मेंस के साथ शानदार फोटोग्राफिक परिणाम प्रदान करता है। इसके ट्रिपल कैमरा में 112 डिग्री फील्ड ऑफ़ व्यू के साथ 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड और मैक्रो कैमरा तथा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा है, जिसकी मदद से कैमरा दूरियों का सही अनुमान लगाता है। इस कैमरे में विशाल 2.24माइक्रोमीटर पिक्सल (16-इन-1) के समान लाइट-कैप्चरिंग परफ़ॉर्मेंस के लिए मल्टी-फ्रेम फ्यूज़न, नॉइज़ रिडक्शन एल्गोरिद्म और पिक्सल बिनिंग है। इसका 200मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा कम रोशनी में भी शानदार हाई डायनामिक रेंज (एचडीआर) फ़ोटो और विस्तृत, ब्राइट शॉट लेता है, जिससे इसके द्वारा लिया गया हर शॉट बिलकुल जीवंत दिखता है। ऑनर 90 के फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है, जो पूरे विस्तार के साथ शानदार सेल्फी खींचता है।
यूज़र्स बिल्कुल नए पोर्ट्रेट मोड का उपयोग करके बिलकुल स्पष्ट फेशियल फ़ीचर्स और वास्तविक स्किन टोन के साथ आसानी से बेहतरीन पोर्ट्रेट बना सकते हैं, और प्रमाणित बोके इफ़ेक्ट द्वारा बैकग्राउंड को मुख्य सब्जेक्ट के साथ प्राकृतिक रूप से ब्लेंड कर सकते हैं। ज़्यादा लचीलेपन के लिए पोर्ट्रेट मोड में 2एक्स ज़ूम है, जिसकी मदद से यूज़र्स फ़्रेम में सब्जेक्ट्स को बेहतर ढंग से हाइलाइट कर सकते हैं। इसके अलावा यह स्मार्टफोन अपने प्रोसेसर की ज़बरदस्त शक्ति के साथ तीनों कैमरों – 200 मेगापिक्सल मुख्य कैमरा, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा और 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा की मदद से 30 एफपीएस पर 4के वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है।
यह हर एंगल से भव्यता का प्रदर्शन करता है। यह डिवाइस तीन आकर्षक रंगों: मिडनाइट ब्लैक, एमराल्ड ग्रीन और डायमंड सिल्वर में उपलब्ध है।
आरामदायक और इमर्सिव व्यूइंग के अनुभव के लिए जीरो रिस्क फ़्लिकर फ्री डिस्प्ले
अपने 6.7-इंच क्वाड-कर्व्ड फ्लोटिंग डिस्प्ले के साथ ऑनर 90 2664X1200 पिक्सल के उच्च रिज़ॉल्यूशन, 100% डीसीआई-पी3 कलर गेमट और 1.07 बिलियन रंगों तक को सपोर्ट करता है। इस डिस्प्ले पर विज्युअल कंटेंट आकर्षक रंगों और बिल्कुल स्पष्टता के साथ जीवंत हो उठता है। यह डिस्प्ले 1600 निट्स की पीक एचडीआर ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है, जिससे यूज़र्स को ब्राइट लाइट में भी बेहतर ऑन-स्क्रीन रीडेबिलिटी मिलती है।
ऑनर 5जी 90 में उद्योग का अग्रणी आई कम्फर्ट डिस्प्ले है, जिसके पास टीयूवी रीनलैंड फ़्लिकर फ्री सर्टिफिकेशन और रिस्क-फ्री डिमिंग लेवल है। यह उद्योग में सर्वाधिक 3840 हर्ट्ज की पल्स विड्थ मॉड्यूलेशन (पीडब्लूएम) डिमिंग फ्रीक्वेंसी को सपोर्ट करता है, जिससे सुनिश्चित होता है कि फोन लो ब्राइटनेस पर सेट होने पर भी यूज़र्स की आँखों पर तनाव कम से कम रहे। आँखों की थकान कम करने के लिए इसके डिस्प्ले में डायनामिक डिमिंग दी गई है, जो बिल्कुल प्राकृतिक रोशनी की तरह होती है। इसके अलावा यह ऑनर की सिरकेडियन नाइट डिस्प्ले टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है, जो ब्लू लाइट को फ़िल्टर कर देती है, और मेलाटोनिन का उत्सर्जन बढ़ाती है, ताकि यूज़र्स को रात में अच्छी नींद आए। इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले को DXOMARK से गोल्ड रेटिंग मिली है।
दमदार परफ़ॉर्मेंस
सुगम परफ़ॉर्मेंस के लिए ऑनर 90 5जी विशाल स्टोरेज के साथ दो वैरिएंट्स- 12जीबी+512जीबी और 8जीबी+256जीबी में आता है, जो रैम टर्बो के साथ ऐप्स को कम्प्रेस कर देता है और फ्यूचर प्रूफ फ्रीक्वेंसी के लिये रैम आवंटित कर देता है, जिससे 8जीबी रैम वैरिएंट में 5जीबी तक और 12जीबी रैम वैरिएंट में 7जीबी तक अतिरिक्त रैम मिल जाती है।
ऑनर 90 5जी 5000 एमएएच की शक्तिशाली बैटरी के साथ आता है, जो हमेशा सक्रिय रहने वाले यूज़र्स के लिए पूरा दिन चलती है। बैटरी पूरी चार्ज होने के बाद स्मार्टफोन लगातार 19.5 घंटे तक वीडियो स्ट्रीमिंग कर सकता है, जिससे यूज़र्स का लंबे समय तक मनोरंजन होता रहे। अपनी बिल्ट-इन एआई पॉवर सेविंग टेक्नोलॉजी के साथ, ऑनर 90 5जी बैटरी की परफ़ॉर्मेंस को अनुकूलित करके एफिशिएंसी बढ़ा देता है, जिससे भारी उपयोग में भी सर्वाधिक उत्पादकता मिलती है।
इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ऑनर 90 गूगल से संबंधित सर्विसेज़ को सपोर्ट करता है, जिससे उपयोगकर्ता न केवल गूगल के ऐप्स का उपयोग कर पाएँगे, बल्कि प्लेस्टोर के लाखों एप्लिकेशंस भी डाउनलोड कर सकेंगे। यह उन्नत ऑपरेटिंग सिस्टम कई अपग्रेडेड और पर्सनलाइज़्ड फ़ीचर्स प्रदान करता है, जिनसे यूज़र्स को ज़्यादा स्मार्ट और सुविधाजनक अनुभव मिलेगा।
बाजार में उपलब्धता
एचटेक के बारे में:
एचटेक की स्थापना 2023 में की गई और इसका मुख्यालय गुड़गाँव में है। यह एक विस्तृत समाधान प्रदाता है जो विनिर्माण क्षमताओं को अपनी सेवाएं प्रदान करता है। एचटेक पीएसएवी इंडिया के सहयोग से भारत में ऑनर स्मार्टफोन बेचने के लिए पूर्णतया समर्थ साझेदार है। हमारा उद्देश्य अत्याधुनिक ग्लोबल टेक्नोलॉजी को भारत की स्थानीय ज़रूरतों के अनुरूप ढालना है। वैश्विक विशेषज्ञता और स्थानीय जानकारी के तालमेल के साथ हम अनुकूलित समाधान प्रदान करने में विशेषज्ञ हैं, जो उद्योगों में उत्कृष्टता के नए मानक स्थापित करते हुए उसे नयी परिभाषा दे रहे हैं।
हमें भारत में टेक्नोलॉजिकल प्रगति का नेतृत्व करने की प्रेरणा “मेक इन इंडिया” अभियान के लिए हमारी प्रतिबद्धता से मिलती है। हम स्थानीय नियमों का उल्लंघन किए बिना भारत को ग्लोबल टेक्नोलॉजी के रूप में स्थापित करना चाहते हैं। देश में अपने कदमों के विस्तार के साथ हम विनिर्माण के इन्फ्रास्ट्रक्चर और निर्यात के विकास में अपना योगदान देते रहेंगे ताकि भारत से इनोवेशन वैश्विक बाजारों में पहुँच सके।