डॉ मुखर्जी के चित्र किए वितरित :-
थांदला से (विवेक व्यास, माधव एक्सप्रेस) भाजपा मंडल अध्यक्ष गोलू उपाध्याय द्वारा बूथ अध्यक्षो की बैठक ली बैठक में जिला पदाधिकारी अशोक अरोड़ा जी ने बताया कि
भारतीय जनता पार्टी एक सेवाभावी पार्टी है व अपने सिद्धांतो से कभी समझौता नही करती डा मुखर्जी के भारत से कश्मीर को अलग ना होने देने की अलख 2018 तक जलती रही और पार्टी ने धारा 370 से मुक्ति पाई यही कारण है पार्टी के संस्थापक सदस्य का एक सपना पूरा करना पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए एक महत्वपूर्ण संघर्ष रहा है ओर डॉ मुखर्जी आर्थिक रूप से पिछडो के लिए हमेशा योजाना बनाते थे गरीब दिन दुखियों के को प्रथम पंक्ति पर लाने का प्रयास किया जिसको पार्टी ने अपनी मूल सीद्धान्तों में माना गौरतलब है कि 23 जून से 6 जुलाई यानी मुखर्जी के बलिदान दिवस से जयजयंति तक भारतीय जनता पार्टी के लगभग सभी सेवा कार्य जैसे पौधा रोपण ,सार्वजनिक स्थानों पर सफाई कार्यक्रम मीसाबंदियों व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान के बाद 6 जुलाई को बूथ स्तर पर जन्मजयंती मनाई जाएगी जिसको लेकर स्थानीय बावड़ी मंदिर पर एक बूथ कार्यकर्ताओ की बैठक ली गयी जिसमे बूथ अध्यक्षो ने भाग लिया इसमे नगर में पड़ने वाले बूथों में मुख्य 03 स्थानों पर होगा कार्यक्रम व ग्रामीण में प्रत्येक बूथ पर इस कार्यक्रम में मंडल महामंत्री नरसिंग भाभर, सुनील पणदा,पूर्व मंडल अध्यक्ष नटवर पंवार, मंडल उपाध्यक्ष राकेश सोनी,हेमंत शर्मा,आनंद राठोड़,कन्नू मोरया,अक्षय पाटीदार,सरपंच खुशाल सिंगाड,सुरेश बिलवाल,वलहिंग चारेल,पारू पारगी,प्रताप सिंगाड,भारत कटारा,करण सिंग कामलियार यह जानकारी मीडिया प्रभारी मनीष वाघेला द्वारा दी गयी