थांदला से (विवेक व्यास,माधव एक्सप्रेस) झाबुआ 18 जुलाई, 2023। कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा की अध्यक्षता में आगामी चुनाव के सम्बन्ध में बीएलओ की बैठक आयोजित की गई|
बैठक में सुश्री हुड्डा ने कहा कि सभी बीएलओ को जानकारी होनी चाहिए कि कितने मतदाता है, इसी के साथ कितने दिव्यांग, महिला, पुरुष एवं नए मतदाता, मतदाता सूचि में जोड़ने योग्य है| ऐसे मतदाता जो पलायन पर है उनकी भी सूचि बनाकर मतदान के लिए प्रेरित करे| सभी बीएलओ को निर्देशित किया गया कि निर्वाचन के सम्बन्ध में मतदान केन्द्रों पर व्यवस्थाओ की सही जानकारी दर्ज करे| जहा कही पर भी शौचालय है परन्तु वह उपयोग योग्य नहीं है एवं इसे मतदान केंद्र जो जर्जर हो चुके है, उनकी रिपोर्ट तैयार कर प्रस्तुत करे| रैंप सही हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए| थर्ड जेंडर पर भी ध्यान दिया जाए| जिससे कोई भी मतदाता अपने मत का प्रयोग करने से ना छुटे| सभी बीएलओ घर-घर जाकर सर्वे कर 18 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के व्यक्तियों को मतदान के लिए प्रेरित करे| मतदाताओ की सही जानकारी दर्ज करे, जिससे एक भी फॉर्म निरस्त ना हो|
बैठक में बताया गया कि लगभग 5400 दिव्यांग मतदाता है | ऐसे मतदाता जिनकी आयु लगभग 80 वर्ष हो चुकी है उनके लिए विशेष प्रावधान रहेगा|
इस दौरान डिप्टी कलेक्टर श्री विश्वकर्मा, तहसीलदार श्री आशीष राठौर, नायब तहसीलदार श्री जीतेन्द्र सोलंकी एवं समस्त बीएलओ उपस्थित थे|
क्रमांक 128/1159/ वीणा रावत