खनिज विभाग द्वारा खनिज अवेध उत्खनन परिवहन जांच में रेत अवैध परिवहन करते 04 वाहन जब्त
थांदला से (विवेक व्यास,माधव एक्सप्रेस) झाबुआ 17 जुलाई, 2023। कलेक्टर झाबुआ के निर्देशो के अनुक्रम एवं खनि अधिकारी राकेश कनेरिया के मार्गदर्शन में खनिज निरीक्षक शंकर कनेश द्वारा होम गार्ड जवानों के साथ 16 जुलाई को राणापुर, पारा, मेघनगर, गुवाली, कैलकुआ एवं पत्रा क्षेत्रों का आकस्मिक भ्रमण किया गया।
खनिज दल को जांच के दौरान राणापुर में डंपर क्रमांक RJ03GA5260 वाहन मालिक शांतिलाल बसेर निवासी राणापुर, डंपर क्रमांक MP13H2151, स्वराज ट्रैक्टर ट्रॉली क्रमांक MP45AA 6187 व महेंद्रा ट्रैक्टर ट्राली चैचीस नंबर MBNABAJAKMJE08143 में रेत अवैध परिवहन करते पाए जाने से जप्त कर थाना प्रभारी राणापुर की अभिरक्षा में रखा गया। इन वाहनो पर मध्यप्रदेश (अवैध खनन,परिवहन और भंडारण) नियम 2022 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जाएगी।