मध्य प्रदेश में संत रविदास यात्रा का आयोजन बड़े पैमाने पर किया जा रहा है. इस दौरान आगामी 25 जुलाई से 12 अगस्त तक यह यात्रा प्रदेश के कई शहरों से गुजरने वाली है. संत रविदास यात्रा के लिए सरकार के द्वारा रूट्स बनाए गए हैं. जो कि इस प्रकार हैं.
रूट 1- नीमच-मंदसौर-रतलाम-उज्जैन-आगरमालवा-शाजापुर-सारंगपुर(राजगढ़) देवास-सीहोर-भोपाल-रायसेन-सागर
रूट 2- धार-बड़वानी-खरगौन-बुरहानपुर-खंडवा-इंदौर-हरदा-बैतूल-नर्मदापुरम-भोपाल बायपास-विदिशा-सागर
रूट 3- श्योपुर-मुरैना-भिण्ड-दतिया-ग्वालियर-शिवपुरी-गुना-अशोकनगर-बीना-खुरई-सागर
रूट 4- बालाघाट-सिवनी-छिंदवाडा-नरिसंहपुर-जबलपुर-कटनी-दमोह-सागर
रूट 5- सिंगरौली-सीधी-रीवा-सतना-कटनी-पन्ना-निवाड़ी-टीकमगढ़ -सागर
पांचो जगहों से निकली यात्राएं 12 अगस्त को सागर में पहुंचेंगी. जहाँ 100 करोड़ की लागत से संत शिरोमणि रविदास जी के भव्य मंदिर के निर्माण कार्य की शुरुआत की जाएगी.
सागर में 100 करोड़ की लागत से बनेगा संत रविदास जी का विशाल मंदिर
मध्यप्रदेश के सागर जिले में सरकार बनाएगी संत रविदास का भव्य मंदिर.
परम पूज्य संत रविदास जी को कोटि-कोटि नमन
संत शिरोमणि श्री रविदास जी ने अपनी रचनाओं और कार्यों से समाज को एकता के सूत्र में पिरोया है।
डॉ निशांत खरे रहेंगे संत रविदास यात्रा के प्रभारी.