थांदला से (विवेक व्यास,माधव एक्सप्रेस) झाबुआ 14 जुलाई, 2023। कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा द्वारा ग्राम करडावद के पापड़ उद्योग का निरिक्षण किया गया|
सतीश पिता भगवती प्रसाद जयसवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (PMFME) अंतर्गत उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंकरण विभाग से 2 लाख 77 हजार 300 रुपए का ऋण प्राप्त कर 10 मई, 2023 को पापड़ उद्योग स्थापित किया| सतीश द्वारा बताया गया की किस प्रकार पापड़ बनाये जाते है एवं कितनी प्रकार की दालो के पापड़ बनाये जाते है, जो प्रदेश के विभिन्न जिलो में भी बेचे जा रहे है, इस उद्योग से सतीश को प्रतिमाह 32000 रुपए तक की आय प्राप्त कर सक्षम हो रहे है |
कलेक्टर सुश्री हुड्डा ने सतीश द्वारा किया जा रहे कार्य का देखा एवं प्रशंसा कर कार्य को बड़े स्तर पर ले जाने के लिए प्रोत्सिहित किया एवं इसी के साथ टैग मार्क और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने को कहा गया|
क्रमांक 93/1124/ वीणा रावत