थांदला से (विवेक व्यास,माधव एक्सप्रेस ) झाबुआ 13 जुलाई, 2023। कलेक्टर सुश्री तनवी हुड्डा की अध्यक्षता में सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सम्मान सह बिदाई समारोह कलेक्टर सभा कक्ष में आयोजित किया गया। श्रीमती ममता चंगोड जिला पेंशन अधिकारी ने माह जून 2023 में विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारियों के सेवानिवृत्त होने पर पुष्पमाला, शाल व तुलसी का पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही उनके पेंशन स्वत्व से संबंधित आवश्यक दस्तावेज पीपीओ/जीपीओ प्रदान किए गए ।
कलेक्टर सुश्री हुड्डा ने अपने उद्बोधन में सेवानिवृत्त कर्मचारियों से कहा कि आपको प्राप्त पीपीओ/जीपीओ आपके द्वारा जीवनभर की गई सेवा किसी भी विभागीय जॉच अन्य कार्यवाही प्रचलित नहीं होने का एक प्रमाण है। सेवाकाल की लम्बी अवधि का अनुभव का उपयोग शेष समय समाज के उत्थान के लिए करे। सेवाकाल के दौरान सामाजिक पारिवारिक दायित्व जिनमें सहभागिता नहीं की गई उसे अब आप निश्चित होकर पूर्ण करे साथ आगामी जीवन के लिए शुभकामनाएं दी गई ।
इस सम्मान सह बिदाई समारोह में श्री प्रदीप कुमार टैलर, श्री सुरेन्द्र कुमार सक्सेना, श्री थावरिया अमलियार, श्री अशोक कुमार भुरिया, श्री बाबू लाल पिठवा, श्री सुखदेव सिह नायक, श्री भूपेन्द्र सिसोदिया, श्री भारत सिंह नायक, श्री विजय सिंह कटारा, श्री बाबू लाल बरमण्डिलया, श्री अशेाक कुमार शाक्यवार, शकुंतला भूरिया, श्री जगदीश सोलंकी, श्री मोहनलाल हरवाल, श्री पांगला भूरिया, श्री वालू मैडा, श्री वीरेन्द्र सोनी, श्री पांगला खराडी, श्री गणपत सिंह सिंगाड, श्री महेश चन्द्र जोशी, श्री बदिया मुनिया, श्री सेकु सिंह चौहान, श्री राधू सिंह भाटी, श्री रामा मारू, श्री सुनील कुमार दिघे एवं श्री संतोष मण्डलोई रामकिशन वर्मा को सेवानिवृत्त होने पर पुष्पमाला, शाल व तुलसी का पौधा भेंट कर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर में श्रीमती ममता चंगोड जिला पेंशन अधिकारी एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों के कार्यालय प्रमुख जिला अधिकारी उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन सुश्री मोना गिदवानी ने किया। जिला पेंशनर संघ के अध्यक्ष, सदस्यों ने नवीन सदस्यों का फूलमाला पहनाकर स्वागत और सम्मान किया। कार्यक्रम के अंत में श्रीमती ममता चंगोड जिला पेंशन अधिकारी ने आभार व्यक्त किया।