सभी अधिकारियों को छात्रावासों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए
थांदला से (विवेक व्यास,माधव एक्सप्रेस ) झाबुआ 10 जुलाई, 2023। कलेक्टर सुश्री हुड्डा द्वारा कलेक्टर सभाकक्ष में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में कलेक्टर सुश्री हुड्डा द्वारा सीएम हेल्पलाइन में सभी विभागों अंतर्गत लंबित प्रकरणों को संतुष्टिपूर्वक बंद करने के निर्देश दिए। लाड़ली बहना बहुत ही महत्वपूर्ण योजना हैं। इससे संबंधित जितनी भी शिकायतें है उन्हें प्राथमिकता से डीबीटी व आधार लिंक कराकर संतुष्टिपूर्वक बंद करे। अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र की सहकारी समितियों का निरीक्षण कर खाद का उठाव जल्द से जल्द कराने के निर्देश दिए। स्कूलों में गणवेश वितरण नहीं होने की शिकायतों के संबंध में डीपीसी को जांच कर शिकायतों का निराकरण करने के निर्देश दिए। 50 दिवस से अधिक पेंडिंग सीएम हेल्पलाइन को चेक करने, समयावधि पत्रों की पेंडिंग शिकायतें संतुष्टिपूर्वक बंद करने व उन्हें ऑनलाइन दर्ज करने के निर्देश दिए। अन्न उत्सव अंतर्गत खाद्यान्न का वितरण अधिक से अधिक किए जाने के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर सुश्री हुड्डा द्वारा शनिवार को छात्रावास के दौरान पाई गई अव्यवस्थाओ को दृष्टिगत रखते हुए उन्हें एक सप्ताह में ठीक करने को कहा, साथ ही सभी अधिकारियों को निरीक्षण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। इस संबंध में कहा कि सभी छात्रावासों में विधिवत सुविधाएं उपलब्ध हो सुनिश्चित किया जाए। मेनू अनुसार ही भोजन दिया जाए एवं खाद्यान्न किचन में ही रखा हो, कमरों में पर्याप्त रोशनी हो । यह सुनिश्चित किया जाए। इसी के साथ छात्रावासों में विद्यार्थियों की उपस्थिति नियमित रूप से दर्ज करने के भी निर्देश दिए।
इस दौरान अपर कलेक्टर श्री एस. एस. मुजाल्दा, सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
क्रमांक 52/1083/ वीणा रावत