समोराह में अलग-अलग राज्यों से आये 124 विद्यार्थियों का किया गया सम्मान : डॉ शिल्पा बागरेचा
इंदौर 11 जून 2023
ज्योतिष शास्त्र, सूचनाओं और संभावनाओं का शास्त्र है। ज्योतिष शास्त्र वेद का अंग है एवं वेदांग शास्त्र से मनुष्य आकाशीय चमत्कारों से परिचित होता है। ज्योतिष शास्त्र के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहे प्रतिभाशाली व्यक्तियों को सम्मानित करने के उद्देश्य से मिस्टीरियस सेंसेस ऑफ़ माइंड एंड बॉडी लीग पराविज्ञान एवं ज्योतिष संस्थान (एमएसएमबीएल), न्यू पलासिया, इंदौर के प्रथम भव्य दीक्षांत एवं सम्मान समारोह का आयोजन शनिवार 10 जून को होटल अमरविलास में किया सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।
इस सम्मान एवं दीक्षांत समारोह के माध्यम से ज्योतिष शास्त्र के प्रचार-प्रसार के लिए योगदान देने वाले ज्योतिष आर्चायों को सम्मानित किया गया।
संस्थान की निदेशक, ज्योतिषाचार्य, साइकिक कोच एनर्जी थैरेपिस्ट एवं पूर्व मिसेज इंडिया डॉ. शिल्पा बागरेचा ने बताया कि इस भव्य समारोह में हमारी संस्था से ज्योतिष और पराविज्ञान का अध्ययन कर चुके देश के अलग-अलग राज्यों से लगभग 80 से अधिक विद्यार्थियों का सम्मान इस दीक्षांत समारोह में किया गया। इस संस्थान के माध्यम से हमरा उद्देश्य अक्षमता से सक्षमता की ओर कदम बढ़ाना है।
इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में रूप में राष्ट्रीय संयोजक धर्म समाज अखिल भारतीय संत समिति एवं प्रेरक वक्ता (नई दिल्ली) आचार्य श्री शुभेश शर्मन जी, पूर्व राज्य मंत्री (म.प्र.) पंडित योगेंद्र महंत जी(पूर्व राज्यमंत्री),महामंडलेश्वर राधे राधे महाराज 683 वर्ल्ड रिकॉर्ड धारिका, 27 गोल्ड मेडल, विदेश से 11 मानद पीएचडी सम्मानित एवं गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की ज्यूरी मेंबर प्रो.डॉ.ललिता बी.जोगड़ मुंबई से उपस्थित रहे एवं पार्षद वार्ड क्रमांक 42, इंदौर श्रीमती मुद्रा शास्त्री जी शामिल हुए। समारोह के स्पॉन्सर कुदरतवेदा, अंसिल वेलनेस , शिक्षालय डे स्कॉलर स्कूल, पॉलिसी बाजार डॉट कॉम हैं।
प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया
एमएसएमबीएल के प्रथम दीक्षांत समारोह में प्रदेश के ज्योतिष वास्तु, हस्तरेखा, तंत्र, टैरो, कर्मकांड, हीलिंग, कला साहित्य आदि क्षेत्रों से जुड़े कई प्रबुद्ध विद्वानों एवं समाजसेवियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
निम्नलिखित कैटेगरी में दिए गए सम्मान
मानद उपाधि
देव ज्ञान सरस्वती पुरस्कार
भारत ज्योति पुरस्कार
लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार
सर्वोत्तम ज्योतिष ऋषि भृगु
‘’5 से 13 वर्षीय बालिकाओं को कन्या रत्न गौरव पुरस्कार’’ देकर किया गया सम्मानित
संस्थान द्वारा कुश्ती एवं कराटे के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाली 5 वर्ष से 13 वर्ष की बालिकाओं को ‘’कन्या रत्न गौरव पुरस्कार’’ से सम्मान किया गया। साथ ही संस्थान द्वारा यह घोषणा की गयी कि संस्थान द्वारा उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए भी विशेष सहयोग प्रदान किया जाएगा जिससे उनका भविष्य उज्जवल हो सके एवं वह खुद के बल पर समाज में अपने आप को स्थापित कर सके।