निप्र रतलाम,मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शहरी पथ विक्रेता हाथ ठेला पंचायत के लिए कई जन हितेषी घोषणाएं की गई,जिसमे पथ विक्रेता की ठेला गाड़ी जप्ती और वसूली पर रोक लगाने की बात कही गई ,लेकिन घोषणा के अंतिम चरण में जावरा एसडीएम की कार्यवाही पर आक्रोश उमड़ पड़ा,उपरोक्त घटना अनुसार अतिक्रमण कार्यवाही पर निकले नगरीय प्रशासन अधिकारीयों ने चालान कार्यवाही करते हुए फुटकर हाथ ठेला सब्जी व फल विक्रेताओं को एसडीएम कार्यालय भेज दिया जहां 20 से 25 गाडियां कार्यवाही के लिए जप्त कर ली गई जिसकी ख़बर मिलते ही कांग्रेस पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए, जहां जिला जनपद सदस्य राजेश भरावा, एन.एस.यू.आई जिला अध्यक्ष पप्पू चारोडिया,और प्रदेश महासचिव अल्प संख्यक प्रकोष्ठ रिजवान पठान नगर पालिका चेयरमैन कान्हा हाड़ा द्वारा एसडीएम से ठेला विक्रेता की गाड़ी बिना चालान कार्यवाही के वापस करने के लिए बहस बाजी हुई जिस पर एसडीएम हिमांशू प्रजापति द्वारा बिना चालान कार्यवाही के ठेला ले जाने से मना कर दिया गया जिस पर भाजपा सरकार के खिलाफ खूब नारे बाजी हुई कांग्रेस नेताओं ने कहा कि नगर पालिका द्वारा एक बार चालान कार्यवाही करने के बाद अन्य चालान कार्यवाही नहीं होना चाहिए विवाद बढ़ता देख एसडीएम द्वारा सौ रूपये की चलाना कार्यवाही कर ठेले वापस ले जाने के लिए कहा गया। वही प्रीमियम आइल मिल के पीछे जगह पर ठेला लगाने की हिदायत दी गईं।इस दौरान कांग्रेस
नेता असलम मेव, रिंगनोद सरपंच यूसुफ खान के साथ कई कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय को घेर लिया जिसे औद्योगिक और सिटी थाना प्रभारी की मौजूदगी में मामला शांत हुआ।