
लावारिश लाशों की सेवा पर आधारित हे बॉलीवुड मूवी ला वास्ते।।
3500 से ज्यादा अंतिम संस्कार कर चुके इंदौर के इन प्रतिभाशाली यूवाओ की जिंदगी से जुड़ी हुई मूवी।।
इंदौर(माधव एक्सप्रेस)
फ़िल्म ला वास्ते की अपार सफलता के लिए विश्व प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर पर पूजा अर्चना की गई
26 मई को देश भर में रिलीज होने वाली फिल्म लावास्ते लावारिश लाशों के अंतिम संस्कार पर आधारित है इसकी मुख्य खासियत यह है की मूवी इन्दोर के प्रसिद्ध समाजसेवी जय्यू जोशी,करीम पठान,सुनील ठाकुर,फ़िरोज पठान, प्रियांशु पांडे के कार्यो पर आधारित हे। आज सभी समाज सेवी भाई फिल्म की सफलता के लिए खजराना गणेश मंदिर पूजन के लिए गए।पूजन के बाद खजराना मंदिर समिति के पुजारी पार्थ भट्ट द्वारा संस्था के सभी सदस्यों का सम्मान किया। जिसमे मुख्य रूप से जय्यू जोशी,करीम पठान,सुनील ठाकुर,फ़िरोज पठान,पंकज कटारिया,अन्नू नायक,रेखा सोलंकी,सीमा सिंह,तुषार कटारिया ,कृष्णा सोनी का सम्मान किया।