थांदला पहुचे डा प्रवीण तोगड़िया
थांदला से (विवेक व्यास, माधव एक्सप्रेस) विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल से अलग होकर डा.प्रवीण तोगड़िया नए संगठन अंतरराष्ट्रीय विश्व हिंदू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल बनाकर दौरा कर रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार के दिन झाबुआ में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के द्वारा आयोजित साथी सम्ममेलन में श्री तोगड़िया सम्मिलित हुए. और झाबुआ जिले का दौरा भी किया. आयोजन के बाद श्री तोगड़िया अल्प प्रवास पर थांदला पहुंचे जहां श्री तोगड़िया ने अपने कार्यकर्त्ता विहिप जिला महामंत्री पुष्पराज नरवरिया के घर पर कार्यकर्ताओं से भेंट की और मीडिया के साथ चर्चा की. मीडिया से चर्चा करते हुए करते हुए डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि समृद्ध हिंदु सुरक्षित हिंदु सम्मानित हिंदु का संकल्प पूरा करने के लिए उन्होंने पूरे देश में एक लाख जगह पर हनुमान चालीसा केंद्र बनाने की योजना बनाई है. उन्होंने सरकार से मांग की है जिन लोगों ने गरीबी में अपना धर्म बना कर रखा उन हिंदू ट्राइबल लोगों को ज्यादा से ज्यादा नौकरी मिले वे आईएस आईपीएस कलेक्टर एसपी और डॉक्टर बने. और जो लोग धर्म परिवर्तन कर क्रिश्चियन बन गए हैं उन्हें आरक्षण से बाहर किया जाए क्योंकि इस समय आरक्षण का बड़ा लाभ हिंदू नहीं बल्कि क्रिश्चियन ले रहे हैं. श्री तोगड़िया ने कहा कि मेरी सरकार से मांग हैं सरकार संविधान में संशोधन कर जो अपना धर्म परिवर्तन कर क्रिश्चियन बन गए हैं उनका आरक्षण लाभ समाप्त करें ताकि ज्यादा से ज्यादा ट्राइबल क्षेत्र में रहने वाले हिंदू को सरकारी नौकरी का लाभ मिल सके।।