इन्दौर । राज्य शासन द्वारा दिए गए निर्देशानुसार इन्दौर जिले में 24 मई को रोजगार दिवस मनाया जाएगा। इस दिन जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित कर मध्यप्रदेश एमएसएमई प्रोत्साहन योजनान्तर्गत सिंगल क्लिक के माध्यम से हितलाभ अंतरण होगा।
उल्लेखनीय है कि 24 मई को उमरिया जिले में मुख्यमंत्री जी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किये जाने वाले महिला सम्मेलन तथा अन्य कार्यक्रमों के साथ एमएसएमई विभाग द्वारा सम्मिलित रूप से राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम एवं मध्यप्रदेश एमएसएमई प्रोत्साहन योजनान्तर्गत सिंगल क्लिक के माध्यम से हितलाभ अंतरण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। शेष जिला मुख्यालय में जिला स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। उपरोक्त कार्यक्रम के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
जिलों में होने वाले आयोजन की रूपरेखा जिला कलेक्टर के निर्देशन में निर्धारित कर कार्यक्रम सम्पादित किया जायेगा। इस कार्यक्रम में विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के अंतर्गत जिले में लाभान्वित हुये हितग्राहियों, मध्यप्रदेश एमएसएमई प्रोत्साहन योजनान्तर्गत लाभान्वित इकाईया के प्रतिनिधियों तथा उद्योग संघ के पदाधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जायेगा। कार्यक्रम में स्वरोजगार योजनाओं के अतर्गत लाभान्वित हुये हितग्राहियों को स्वीकृति वितरण पत्र जनप्रतिनिधियों के माध्यम से दिलवाये जायेंगे। सिंगल क्लिक के माध्यम से लाभान्वित की जा रही इकाईयों में से किन्हीं दो के प्रतिनिधियों तथा स्वरोजगार योजना के दो हितग्राहियों से मुख्यमंत्री जी द्वारा वर्चुअल संवाद किया जायेगा। इसके लिये जिले के एनआयसी के माध्यम से संवाद कराया जायेगा। संवाद वाले जिला की जानकारी संबंधित जिलों को पृथक से प्रेषित की जायेगी। रोजगार दिवस के आयोजन के परिप्रेक्ष्य में प्रदेश के 2 लाख युवाओं को प्रतिमाह ऋण वितरण का ध्येय मध्यप्रदेश शासन का है।