भाजपा सरकार का नया नारा……..
खरगोन/भोपाल। सम्राट बाजीराव पेशवा( प्रथम) जिन्हें अपराजित सम्राट कहा जाता है। इन को लेकर मध्यप्रदेश( भाजपा) सरकार ने युवा वर्ग को सिकंदर की जगह बाजीराव पेशवा को आगे करने की रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है। बाजीराव पेशवा (प्रथम) की पुण्यतिथि पर रावेरखेड़ी( जिला खरगोन)। मे बनी उनकी समाधि स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में इस बात के संकेत देखने को मिले। मंच पर मध्यप्रदेश सरकार के कृषि मंत्री एवं खरगोन जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल और प्रदेश के पहले युवा आयोग के अध्यक्ष डॉ निशांत खरे ने मंच से अपने भाषणों में बाजीराव पेशवा को लेकर अपने बयानों में इस मामले को गहरा दिया है ।
मंच पर जब कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ निशांत खरे ने तर्कों के साथ बाजीराव पेशवा (प्रथम) के बारे में बात रखी और कहा कि जीता जो वो सिकंदर नहीं बल्कि जीता जो वो बाजीराव पेशवा होना चाहिए ।इसके बाद मंच से कृषि मंत्री कमल पटेल ने डॉ निशांत खरे की बात का समर्थन करते हुए कहा कि बाजीराव पेशवा एक अजेय योद्धा थे। इसलिए अब सिकंदर नहीं बाजीराव पेशवा की जरूरत है और युवाओं को उनके संकल्प और कामों को आगे बढ़ाना होगा।