हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक हजरत मखदूम शाह बाबा के 150 वहां उर्स पर बोले मंत्री
चंदेरी (मोहम्मद अजीज/माधव एक्सप्रेस)
हम सब इंसान हैं अल्लाह ईश्वर के बंदे हैं धर्म व जाति भले ही अलग-अलग हो लेकिन सबका मालिक एक ही है हिंदू मुस्लिम मिलकर ही भारत को विश्व गुरु बनाएंगे यह बात मध्यप्रदेश शासन के पीएचई राज्य मंत्री राव बृजेंद्र सिंह यादव ने हजरत मखदूम शाह बाबा के 150वां उर्स कार्यक्रम में उपस्थित होकर जनसमूह को संबोधित करते हुए कही आपने आगे कहा कि सभी धर्मों में मेरा विश्वास है आस्था है और सभी धर्मों का सम्मान करता हूं आपने उपस्थित जनसमूह एवं आयोजक उर्स कमेटी का आव्हान करते हुए कहा कि एक कदम हमने आपके सहयोग के लिए आगे बढ़ाया है एक कदम आप भी सहयोग के लिए आगे बढ़ाएं हजरत मखदूम शाह बाबा का 150 वां उर्स है सभी धर्मों के लोगों के लिए बाबा की दरगाह से आस्था है इसीलिए मुस्लिम समाज से अधिक हिंदू समाज के लोग बाबा के उर्स में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं इसके पूर्व पीएचई राज्यमंत्री बृजेंद्र सिंह यादव ने हजरत मखदूम शाह बाबा की मजार पर चादर पेश की तथा सभी की खुशहाली की प्रार्थना की इस अवसर पर आपके साथ मुस्लिम समाज के वरिष्ठ नेता असीर अहमद सहित उर्स कमेटी एवं पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित थे तदुपरांत उर्स कमेटी के अध्यक्ष सलीम जावेद नवेद ताबिश अंसारी उवैस अंसारी रिजवान अंसारी एवं समस्त उर्स कमेटी के सदस्यों द्वारा राज्यमंत्री बृजेंद्र सिंह यादव सहित मुस्लिम समाज के वरिष्ठ नेता एवं मंच संरक्षक असीर अहमद तथा विशेष अतिथि श्याम रघुवंशी लताफत वेग मिर्जा दिनेश मिश्रा जाफर का पठान राहुल शेषा अबरार रंगरेज संजीव अलया सोना कोली दीपक पालीवाल मनीष मोदी गांधी यादव रामकिशोर पटेरिया सरद साद डॉक्टर दीपक पाराशर सौरव सोनी अमित सोमानी एवं समस्त विशिष्ट अतिथियों का साफा पगड़ी बांधकर माल्यार्पण कर अभिनंदन किया मंच संरक्षक एवं मुस्लिम नेता असीर अहमद ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया तथा मुस्लिम समाज के लिए सामुदायिक भवन निर्माण की मांग की इसके बाद जुनैद सुल्तानी कव्वाल द्वारा प्रस्तुत की गई कव्वाली सारे जहां से अच्छा हिंदुस्ता हमारा को भी सभी ने सराहा तथा देशभक्ति पर आधारित कव्वाली को सुनकर सभी ने सराहा अंत में उर्स कमेटी के अध्यक्ष सलीम जावेद ने सभी का आभार व्यक्त किया मंच का संचालन मोहम्मद अहमद बन्ने भाई एवं पत्रकार मोहम्मद अजीज ने किया