
इन्दौर – ब्राह्मण संगठन संसार की महिला समिति ने मंगलवार को सुदामा नगर में पौधा रोपण किया। श्रीमती विजयता जोशी प्रदेश संगठन मंत्री के नेतृत्व में निर्जला एकादशी के अवसर पर बेलपत्र, तुलसी व अन्य उपयोगी पौधे लगाए गए। श्रीमती जोशी ने कहा कि पेड़-पौधों को देवता के रूप में पूजन, वन-देवी की अवधारणा के पीछे प्रकृति व पर्यावरण की रक्षा करना भारतीय संस्कृति का मूल है। श्रीमती इंदिरा उपाध्याय ने बताया कि एक पौधे को लगाना, उसकी संरक्षा करना एक पुत्रजन्म की आत्मसंतुष्टि देता है। कोरोना महामारी में हमारे वृक्षों ने रोगप्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में बहुत योगदान किया है। तुलसी, अदरख, गिलोय, नीम, करी पत्ता, लौंग, हल्दी आदि ने महामारी से लड़ने की शक्ति दी है। इस अवसर पर ब्राह्मण संसार संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष रामचन्द्र दुबे, कान्यकुब्ज मंच पत्रिका के सम्पादक आशुतोष पाण्डेय, श्रीमती अनुराधा जोशी, डॉ नरेंद्र उपाध्याय, श्रीमती एकता व श्रीमती निर्मला विशेष रूप से उपस्थित रहे ।