देश में इस समय आईपीएल 2023 का खुमार छा हुआ है। जिसमें मैचों के साथ ही रोमांच बढ़ता जा रहा है। इसके साथ ही सबसे अधिक रन बनाने के लिए दी जाने वाली ऑरेंज और पर्पल कैप के लिए होने वाल दौड़ भी कठिन होती जा रही है। साल 2008 से अब तक के आईपीएल पर गौर करें तो सचिन तेंदुलकर सहित पांच भारतीय खिलाड़ियों ने अब तक ऑरेंज कैप जीती है। सचिन ने साल 2010 में जबकि इसके बाद रॉबिन उथप्पा विराट कोहली और लोकेश राहुल व ऋतुराज गायकवाड़ ने इस कप पर कब्जा किया है। वहीं गेंदबाजी की बात करें तो भारत के भुवनेश्वर कुमार ने पर्पल कैप दो बार जीती है जबकि प्रज्ञान ओझा , आरपी सिंह, हर्षल पटेल ओर यजुवेन्द्र चहल और मोहित शर्मा वह सोहेल तनवीर अन्य भारतीय गेंदबाज हैं जिन्होंने ये कैप जीती है।
अब तक ऑरेज कैप के लिए आगे रहे चेन्नई सुपरकिंग्स के ऋतुराज गायकवाड़ अब पीछे हो गये हैं अब देखना है कि वह छठे भारतीय विजेता होते हैं या नहीं। उनकी जगह अब धवन आ गये हैं। धवन के तीन मैचों के बाद 225 रन हैं। वहीं ऋतुराज गायकवाड़ दूसरे और दिल्ली कैपिटल्स के डेविड वॉर्नर तीसरे स्थान पर हैं। , तीन मैचों के बाद ही गायकवाड़ के 189 और वॉर्नर के 158 रन हैं। वहीं गेंदबाजों को मिलने वाली पर्पल कैप को लेकर भी दौड़ कठिन हो रही है। तीन गेंदबाजों-मार्क वुड, राशिद खान और युजवेंद्र चहल के इस समय 8-8 विकेट हैं, हालांकि वुड ने यह विकेट दो मैचों में लिए हैं और औसत के मामले में भी वे अन्य दोनों गेंदबाजों से बेहतर हैं। राशिद और चहल ने तीन मैचों के बाद 8-8 विकेट हैं और दोनों का ही औसत 11.75 का है। पांच गेंदबाजों के खाते में छह-छह विकेट हैं जिसमें रवि बिश्नोई, सुनील नरेन, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह शामिल हैं। वैसे, पर्पल कैप की बात करें तो भारत के भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल यह दो-दो बार हासिल कर चुके हैं। आईपीएल में पहली ऑरेंज कैप शॉन मार्श ने जीती थी जबकि पहली पर्पल कैप सोहेल तनवीर को मिली थी।
Related Stories
August 7, 2024
August 7, 2024