उज्जैन(माधव एक्सप्रेस).आगामी 22 अप्रैल 2023 अक्षय तृतीया को भगवान परशुराम के प्रकट उत्सव पर अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज उज्जैन द्वारा साईं काल 6:00 बजे महाकाल मंदिर चौराहा से परशुराम प्रकट उत्सव जन्मोत्सव पर विशाल शोभायात्रा चल समारोह निकाला जाएगा गर्मी तेज धूप में महिलाएं एवं बच्चों की सुविधा के लिए तथा विप्र जन तीर्थ पुरोहित पुजारी गणों की मंदिर एवं तीर्थों की पूजा पाठ की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए इस वर्ष पूनम परशुराम प्रकट उत्सव चल समारोह सायंकाल महाकाल मंदिर से प्रारंभ होकर गुदरी गोपाल मंदिर सराफा कंठाल नई सड़क दौलतगंज होता हुआ मालीपुरा में समापन होगा तथा पंचमी को आद्य जगतगुरु शंकराचार्य जी की जयंती कर त्रि दिवसीय समारोह का समापन किया जाएगा मालीपुरा में माली समाज की धर्मशाला में चल समारोह समापन पश्चात सभी विप्र जनों का स्नेह भोज का आयोजन भी रखा गया जहां पर सभी चल समारोह में शामिल ब्रह्म शक्ति परशुराम स्नेह भोज करेंगे आज इस संबंध में गंगा गार्डन नरसिंह घाट उज्जैन पर अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के संपन्न बैठक में उपरोक्त निर्णय लिया गया बैठक में अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेंद्र चतुर्वेदी महामंत्री पंडित तरुण उपाध्याय बैठक संयोजक पंडित रामेश्वर दुबे हेमंत व्यास संरक्षक सुरेश मोड़ राजेंद्र गुरु शर्मा पंडित जियालाल शर्मा महिला इकाई प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती निशा त्रिपाठी मेरे सम्मुख ममता मिश्रा नगर निगम डिप्टी कमिश्नर आदित्य नागर योगेश व्यास संतोष व्यास राजेश व्यास डॉ निर्भय निर्दोष अंकित चौबे आजाद आकाश तिवारी , शैलेंद्र द्विवेदी ,विनय कुमार ओझा, वीरेंद्र त्रिवेदी, सुदीप व्यास, दिनेश रावल, शैलेश दुबे ,आदि बड़ी संख्या में ब्राह्मण जन एकत्रित हुए