सलमान खान का लुंगी डांस दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। सलमान खान की आगामी मूवी किसी का भाई किसी की जान 21 अप्रैल को बड़े पर्दे पर उतरेगी। इस फिल्म का सलमान खान के प्रशंसकों को काफी बेसब्री से इंतजार है। ईद के मौके पर प्रदर्शित होने वाली इस फिल्म का एक नया गाना येंतम्मा आज जारी किया गया है। इस गाने में सलमान खान दक्षिण के सुख्यात सितारे वेंकटेश दग्गुबाती और रामचरण के साथ जमकर डांस कर रहे हैं। येंतम्मा गाने में सलमान खान और वेंकटेश दग्गुबाती के साथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े, शहनाज गिल, राघव जुयाल, जस्सी गिल और पलक तिवारी भी नजर आ रहे हैं। वीडियो में सलमान खान और वेंकटेश दग्गुबाती लुंगी पहनकर और चश्मा लगाकर डांस कर रहे हैं। गाने में सलमान खान और वेंकटेश का स्वैग फैंस को खूब लुभा रहा है। येंतम्मा गाने को रिलीज होते ही यूट्यूब पर 569के से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। हालांकि गाने में जो सरप्राइज एलिमेंट फैंस को सबसे ज्यादा पसंद आ रहा है, वह है आरआरआर स्टार राम चरण की धांसू एंट्री।
