उज्जैन-(माधव एक्सप्रेस) शुक्रवार 31 मार्च को कालिदास अकादमी के
अभीरंग नाट्यगृह में “नाट्य संध्या”का आयोजन यथार्थ सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था द्वारा किया गया इस संध्या में सर्वप्रथम अनहद लोक एवं सांस्कृतिक समिति द्वारा श्री रामचंद्र गांगोलिया एवं साथी कलाकारों ने कबीर के निर्गुण भजन की प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया उसके पश्चात शहर के वरिष्ठ रंगकर्मी श्री अनिल परमार को “यथार्थ रंग भूषण सम्मान 2023” अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया फिर इंदौर की नाट्य संस्था प्रयास 3डी द्वारा भवानी शंकर मिश्र की कविता “सन्नाटा” पर आधारित नाटक का मंचन वरुण जोशी के निर्देशन में किया गया इस नाटक में प्रमुख पात्र के रूप में वरुण जोशी एवं फैजान खान ने उत्कृष्ट अभिनय किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्कार भारती मालवा प्रांत के महामंत्री श्री संजय शर्मा एवं वरिष्ठ रंगकर्मी विश्वास शर्मा थे कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्कार भारती के अखिल भारतीय सह- नाट्य प्रमुख श्री श्रीपाद जोशी द्वारा की गई। अतिथियों का स्वागत विरेंद्र नथानियेल, दिलशाद फारुकी,मुकेश बिजौले, लीना देशमुख,रितेश पवार द्वारा किया गया। स्वागत भाषण प्रकाश देशमुख ने दिया एवं सम्मान पत्र का वाचन दुर्गेश बाली ने किया । कार्यक्रम का संचालन सुश्री पांखुरी वक्त ने किया आभार प्रदर्शन विशाल कलम्बकर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सुधि दर्शकों के अलावा वरिष्ठ रंगकर्मी राजेश जुनवाल, कुमार शिवम,विकास चौहान, महेश कौशिक, शकील गुट्टी, किशोर यादव, विशाल मेहता, प्रज्वलित चौहान, शंकर कैथवास, नरेंद्र वर्मा, हरिओम मेहता, डॉ. दुर्गा परमार आदि उपस्थित थे ।