इंदौर / भोपाल (देवेंद्र साहू) — सर्व तेली समाज की एकता व शक्ति प्रदर्शन हेतु सर्व तेली राठौर समाज का सामाजिक महाकुंभ 2 अप्रेल को जंबूरी मैदान भोपाल मे होगा। इस महाकुंभ मे म.प्र. के समस्त संभाग, जिला नगर, गांव व तहसील से तेली बंधुगण व मातृशक्ती शामिल होगी। श्रीमती भावना सुरेश साहू एडवोकेट ने बताया की साहू समाज बेहद सक्रिय समाजसेवी रविकरण जी साहू आज से लगभग एवं वर्ष पूर्व संपूर्ण तैलिक समाज जो खंड खंड बँटा था को एक करने एवं उन्हें उनका राजनीतिक अधिकार दिलाने के उद्देश्य से अपना घर बार व्यवसाय छोडकर माँ कर्मा, व जगनाथ जी का रथ लेकर यात्रा प्रारंभ कीं और म.प्र. के प्रत्येक गांव तक यात्रा लेकर पहुँचे।
एक वर्ष के पश्चात् उस यात्रा का समापन 2 अप्रैल 2023 को जंबूरी मैदान भोपाल में होने जा रहा है। उसी अवसर पर म.प्र. के हर कोने से समाज बंधु जंबूरी मैदान पहुँच कर सभी राजनीतिक दलों के पदाधिकारीयो से अपनी कुछ मांगे व-अधिकार मांगेगे। जिसमें प्रमुख रूप से साहू समाज की आराध्य देवी माँ कर्मा, देवी जी की जयंती पर अवकाश घोषित करने की मांग होगी तथा साहू,समाज को उनकी जनसंख्या के अनुपात में राजनीतिक क्षेत्र मे प्रतिनिधित्व की मांग रखी जायेंगी। म. प्र. मे तेली समाज 14 % से भी ज्यादा है। पर उनके समाज का एक भी प्रतिनिधि विधानसभा या अन्य निकायों में नहीं है। राजनैतिक दलों द्वारा साहू समाजजनो की उपेक्षा की जाती रही है जिससे समाज मे आक्रोश है।
साहू समाज इंदौर के प्रतिनिधिगण में श्रीमती भावना सुरेश साहू, ओमप्रकाश जी साहू, जीवन जी साहू, नारायण जी साहू, त्रिलोकचंद जी साहू, पंचमलालजी
साहू, कन्हैयालाल जी साहू, विनोद जी साहू, बबीता जी साहू ने संयुक्त रूप से बताया कि इंदौर से लगभग 5000 लोग, 200 चार पहिया वाहनों से व रेल से भोपाल पहुँचेंगे ।
श्रीमती भावना साहू ने समस्त इंदौर के साहू बंधुओ से आव्हान करते हुए इस सामाजिक महाकुंभ में शामिल होने का अनुरोध किया।