मांडव(चिंटू पाल माधव एक्सप्रेस) नगर में मां गणगौर के स्वरूपों को अलग-अलग परिधान में संवारा और सजाया गया वही नवविवाहित जोड़ों ने भी मां की पूजा अर्चना कर अखंड सौभाग्यवती का आशीर्वाद प्राप्त किया इस पर्व में बच्चों में काफी उत्साह देखा गया माना जाता है कि ग्रामीण अंचलों में गणगौर महापर्व को बहुत उत्साह और उमंग से मनाया जाता है इस दिन सुबह मां के मां को गहनों से सजाया संवारा जाता है विशेष श्रंगार कर दिन भर पूजा अर्चना के बाद शाम के समय मां गणगौर को नगर भ्रमण कर एक निश्चित स्थान पर बैठा कर महिलाओं के द्वारा पानी पिलाया जाता है इसमें महिलाएं अपनी साड़ी के पल्लू से मां को जल पिलाते हैं साथ ही इस पर्व में ढोल ताशा बैंड आदि के माध्यम से नाच गाने के साथ बच्चे और महिलाएं काफी उमंग से मां को नगर भ्रमण कराते हैं।