
कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हुआ। इस अधिवेशन में पार्टी के 10 बड़े नेताओं की फोटो लगाई गई। इनमें पूर्व अध्यक्ष पीवी नरसिंह राव की तस्वीर भी शामिल थी। काग्रेस ने जो विज्ञापन जारी किया, उसमें महात्मा गांधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू, सरदार वल्लभभाई पटेल, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के अतिरिक्त नेताजी सुभाष चंद्र बोस, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर, लाल बहादुर शास्त्री और पीवी नरसिम्हा राव के साथ-साथ सरोजिनी नायडू की फोटो लगाई गई,इस बार मौलाना अब्दुल कलाम आजाद की फोटो कांग्रेस के विज्ञापन में नजर नहीं आई। एक ओर भूले बिसरे नेता मंच और विज्ञापन में दिखे। वहीं जाने पहचाने मौलाना अब्दुल कलाम आजाद, इस बार गायब हो गए। जो चर्चा का विषय बना हुआ है।