भाजपा सर्वहारा की पार्टी है – प्रदेश अध्यक्ष कल सिंह बाबर
भाजपा पार्टी मानव का विकास करने वाली पार्टी
केशव उद्यान में 101 पौधरोपण किये गये
परिषद के बेडमिंटन हाल में नगर परिषद द्वारा मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के शुभारंभ लाइव कार्यकम में सैकड़ों बहनो ने सहभागिता की
थांदला (विवेक व्यास, माधव एक्सप्रेस) मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का शुभारंभ किया इस योजना के अंतर्गत ₹1000 प्रतिमाह महिलाओं को दिए जाएंगे मुख्यमंत्री लाडली योजना बहनों के सशक्तिकरण की योजना है इस योजना का लाभ उन सभी बहनों को मिलेगा जिनके परिवार की वार्षिक आय ढाई लाख से कम और 05 एकड़ से कम जमीन हो मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का लाइव कार्यक्रम स्थानीय नगर परिषद के बैडमिंटन हाल में रखा गया इससे पूर्व स्थानीय केशव बालोद्यान में प्रदेश के मुख्यमंत्री के 64 वें जन्मदिवस पर वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत शिव वाटिका बनाकर इस अभियान के तहत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में अजजा प्रदेश अध्यक्ष कल सिंह भाबर, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी सुनील पंडा, पार्षद गण श्रीमती धापू बाई वसुनिया ,श्रीमती माया सचिन सोलंकी समर्थ गोलू उपाध्याय जगदीश प्रजापत युवा भाजपा नेता संजय भावर पूर्व विधायक प्रतिनिधि राकेश सोनी व्यापारी एसोसिएशन व समाजसेवी भाजपा नेता अनिल भंसाली मंडल महामंत्री सुनिल पंडा ,भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्रीमती सुनीता पवार, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष श्रीमती आरती सिसोदिया, मुकेश चौहान नगर परिषद स्वच्छता अधिकारी गोरांक सिंह राठौर, विजय गिरी शहीत नगर के प्रबुद्ध नागरिक गण वह भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे सभी ने मुख्यमंत्री के दीर्घायु होने एवम जन्मदिवस की बधाई दी एवम101 पौधे लगा कर संकल्प लिया कि इन पौधे की जीवन पर्यंत तक देख भाल करेगे। इसके पश्चात लाइव मुख्यमंत्री लाडली योजना 2023 कार्यक्रम स्थानीय बैडमिंटन हॉल में संपन्न हुआ सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर सभी अतिथियों द्वारा माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात बाल कन्या का पूजन किया गया वही अतिथियों के स्वागत के पश्चात कार्यक्रम में विशेष रूप से पधारे अ ज जा के प्रदेश अध्यक्ष कल सिंह बाबर ने अपने उद्बोधन में कहा कि भाजपा सर्वहारा की पार्टी है पूर्व वर्षों में हमें डराया जाता था कि भाजपा बनिए ब्राह्मणों की पार्टी है यह पार्टी एक विशेष जाति समुदाय की पार्टी है किंतु आज भाजपा सर्वहारा की पार्टी बन चुकी है आज भाजपा का एक ही नारा है सबका साथ सबका विकास पार्टी द्वारा किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं आज मुख्यमंत्री का जन्म दिवस है किंतु हमारे लाडले मुख्यमंत्री जी ने पूर्व में ही कह दिया था कि मैं जन्मदिवस तभी मनाऊगा जब प्रदेश की बहनों के चेहरे पर खुशी देखूंगा आज वह शुभ दिवस आ गया जब मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश की लाखों बहनों को ₹1000 मासिक लाडली बहना योजना का शुभारंभ कर उनका आशीर्वाद दिया श्री भाबर ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देश को जाति धर्म में बाट कर प्रदेश की जनता को गुमराह किया था कांग्रेस कहती थी कि भाजपा विशेष जाति धर्म की पार्टी है हमें डराया गया था आज देश नहीं विदेश में भी भाजपा पार्टी की ख्याति बड़ी है पूर्व में 70 साल के हिंदुस्तान को भी जनता ने देखा है एवं वर्तमान में 15 वर्ष के हिंदुस्तान को भी जनता देख रही है हिंदुस्तान हर पल प्रगति के पथ पर अग्रसर हो रहा है यह सिर्फ भाजपा पार्टी की ही देन है।
कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं मंडल महामंत्री सुनील पंडा, नगर परिषद उपाध्यक्ष पंकज राठौड़ जागीरदार, वरिष्ठ पार्षद श्रीमती माया सचिन सोलंकी ,समर्थ उपाध्याय, भाजपा नेता संजय बाबर ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद सुश्री राधा डाबर पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, पार्षद गण जगदीश प्रजापत, श्रीमती ज्योति जितेंद्र राठौड़ ,श्रीमती धापू बाई वसुनिया, सहित नगर परिषद अधिकारी, कर्मचारी गण जनपद कर्मचारी गण ,बाल विकास विभाग अधिकारी कर्मचारी गण, आशा कार्यकर्ता नगर के प्रबुद्ध जन वह मीडिया कर्मी मौजूद थे आज के दोनों ही आयोजन की विशेष रूप से व्यवस्था नगर परिषद के स्वच्छता अधिकारी गौरांक सिंह राठौर द्वारा की गई वही कार्यक्रम का संचालन नगर परिषद के यशदीप अरोरा द्वारा किया गया आभार नगर परिषद के पार्षद व मंडल अध्यक्ष समर्थ उपाध्याय द्वारा माना गया