निप्र,जावरा जनपद पंचायत पिपलोदा के ग्राम पंचायत पंचेवा में विगत कई वर्षो से क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर ग्रामवासियों द्वारा पंचायत से लेकर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों तक अपनी समस्या बताई गई, लेकिन अब तक गाँव की गंदगी से लेकर नालियों के निकास तक कोई निर्णय नही लिया गया है जिससे परेशान होकर ग्रामीणों ने कई बार शासन प्रशासन से भी शिकायते की पर ध्यान नही दिया गया ग्रामीणों का कहना है कि गाँव के बस्ती आबादी क्षेत्र में 5 से 6 दिनों के अंतराल में पानी प्रदाय किया जाता है ,वही नाली की निकासी नही होने के कारण गन्दा पानी कहि जगहों पर रुक कर जमा हो जाता है,जिससे बारिश के दौरान पूरा गन्दगी का पानी बस्ती क्षेत्र में नाली की निकासी न होने से अत्यधिक नाली का पानी भर जाने से घरों में पानी घुस जाता है जिससे कई घर छतिग्रस्त हो चुके है ,वही तलाव पर तीन लाख की लागत से स्टॉप डेम बनाये जाने के बावजूद तलाव का गहरीकरण नही करवाया गया तलाव में गांव का पूरा कचरा डाला जाता है जिस पर पंचायत का ध्यान नही है। ग्रामवासियों ने बताया कि जल के संसाधन की कमी नही है ,लेकिन उचित व्यवस्था के लिए पंचायत का कुँए की सफाई एवं हेंडपम्प के सुधार को लेकर कोई विचार नही किया गया है पांच साल बीत गए लेकिन अब तक जल की समस्या पर ग्राम पंचायत सही निर्णय नही ले पाई है।