*मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित विकास यात्रा के तीसरा दिन गौरव यात्रा का*
थांदला से (विवेक व्यास, माधव एक्सप्रेस) थांदला विकासखंड के विभिन्न गाँव में मध्यप्रदेश द्वारा संचालित विकास यात्रा के तीसरे दिन गौरव यात्रा गांव पहुंची जहाँ ग्रामवासियों ने ढ़ोल बाजे से यात्रा का स्वागत किया।जिसमें ग्राम जुलवनिया बड़ा में 23 लाख की लागत से 11 निर्माण कार्य, जुलवनिया छोटा में 60.47 लाख की लागत से 21 विकास निर्माण कार्य, ग्राम खजूरी में 57 लाख की लागत से 11 विकास निर्माण कार्य, ग्राम खोखर खान्दन में 231.50 लाख की लागत से 20 विकास निर्माण कार्य, ग्राम मियाटी में 54.54 की लागत से 33 विकास निर्माण कार्य पाड़ा धामंजर में 107.69 लाख की लागत से 68 निर्माण कार्य, ग्राम कलदेला में 72.33 लाख की लागत से 9 निर्माण कार्य,ग्राम बेडावा में 44.42 लाख की लागत से 13 निर्माण कार्य का शिलान्यास एवं भूमिपूजन किया।साथ ग्रामीण जनों को समस्या जैसे वृद्धा पेंसन योजना, लाडली लक्ष्मी योजना,अनाज वितरण योजना, सम्बल योजना, आयुष्मान योजना एवं अन्य योजनाओं में आ रही समस्याओं का प्रशासनिक कर्मचारी के साथ मिकलर तुरंत समाधान किया।
यात्रा में कलेक्टर महोदया श्री मति रजनी सिंह ज़ी , पूर्व विधायक एवं प्रदेशाध्यक्ष अजजा मोर्चा कलसिंग भाबर ,सांसद प्रतिनिधि दिलीप कटारा, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, श्यामा ताहेड ,स्थानीय सरपंच जनप्रतिनिधि,अनुविभागीय अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं ग्रामीण जनता सम्मिलित हुई।